×

'इंग्‍लैंड पर बढ़ेगा दबाव, दक्षिण अफ्रीकी टीम अब भी टूर्नामेंट में आगे तक जा सकती है'

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्‍स कैलिस बोले- एक हार से मेरी सोच में जरा भी बदलाव नहीं हुआ है

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 31, 2019 9:28 PM IST

दिग्गज ऑलराउंडर जैक्‍स कैलिस को लगता है कि दक्षिण अफ्रीका विश्व कप के शुरूआती मैच में प्रबल दावेदारों में शुमार इंग्लैंड से करारी हार के बावजूद टूर्नामेंट में आगे तक जा सकता है।

पढ़ें: डीविलियर्स को पछाड़ गेल बने वर्ल्‍ड कप के नए ‘सिक्‍सर किंग’

बेन स्टोक्स ने बल्ले और गेंद से चमकदार प्रदर्शन किया और साथ ही विश्व कप के इतिहास में शानदार कैचों में एक कैच हासिल लिया जिससे इंग्लैंड ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका पर 104 रन से जीत हासिल की।

कैलिस ने आईसीसी में अपने कॉलम में लिखा, ‘इंग्लैंड में पहला मैच खेलना आसान नहीं था लेकिन मेरी सोच में जरा भी बदलाव नहीं होगा कि दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट में आगे तक पहुंच सकता है।’

पढ़ें: विंडीज गेंदबाजों के सामने पाक बल्‍लेबाजों ने टेके घुटने, बनाया दूसरा न्‍यूनतम स्‍कोर

उन्होंने कहा, ‘जब वे इस मैच को देखेंगे तो उन्हें काफी कमियां दिखेंगी, काफी खिलाड़ियों ने आसान विकेट गंवाए लेकिन उनके प्रदर्शन में कुछ भी ऐसा नहीं था जिसमें सुधार नहीं किया जा सकता।’

TRENDING NOW

कैलिस ने पहले कहा था कि टूर्नामेंट में प्रबल दावेदारों में शामिल नहीं होना दक्षिण अफ्रीका के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा कि प्रबल दावेदार होने के नाते हर मैच के साथ इंग्लैंड पर दबाव बढ़ेगा।