×

इंग्लैंड की जीत का कारण बनकर खुश हूं: जेसन रॉय

जेसन रॉय की 153 रनों की पारी की मदद से इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रन से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - June 9, 2019 3:17 PM IST

बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में शनिवार को 153 रनों की मैचविनिंग पारी खेलने वाले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को इस बात की खुश है कि वो अपनी टीम की जीत में योगदान देने में सफल रहे।

इंग्लैंड ने विश्व कप के अपने दूसरे मैच में पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 386 रनों का विशाल स्कोर बनाया और बांग्लादेश को 280 रनों पर समेट दिया। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा सके।

मैच के बाद रॉय ने कहा, “बड़ी पारी खेलकर अच्छा लगा। मैंने और जॉनी बेयरस्टो ने बीते कुछ समय में साथ में काफी अच्छी पारियां खेली हैं। हमारे लिए बल्लेबाजी चिंता का विषय नहीं थी। हम साथ मिलकर टीम के लिए योगदान देना चाहते थे और हम इसमें सफल रहे। हमें इस बात की खुशी है।”

विराट कोहली ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

TRENDING NOW

रॉय ने कहा कि कप्तान इयोन मोर्गन इस बात को लेकर खुश होंगे कि उनकी टीम ने पिछले मैच में की गई गलतियों को सुधार लिया है। रॉय ने कहा, “मुझे मोर्गन से बात करने का मौका नहीं मिला है लेकिन मुझे लगता है कि वो काफी खुश होंगे क्योंकि हमने अपनी गलतियों को सुधार लिया है। मैं इसे लेकर काफी खुश हूं।”