×

ICC WORLD CUP 2019: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, गेंदबाजी करने का फैसला

इस मैच से न्यूजीलैंड और श्रीलंका दोनों ही टीमें अपने विश्व कप के अभियान का शुरुआत करने जा रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 1, 2019 2:35 PM IST

आईसीसी विश्व कप का तीसरा  मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

न्यूजीलैंड ने इस मैच के लिए टॉम ब्लंडल, टिम साउदी, हेनरी निकोल्स और ईश सोढ़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है। श्रीलंका ने भी जेफ्री वेंडरसे, मिलिंदा श्रीवर्दना, नुवान प्रदीप और अविष्का फर्नांडो को मौका नहीं दिया है।

न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस के बाद कहा, ”हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। यह एक फ्रेश विकेट है और हरी नजर आ रही है। ब्लंडल, साउदी, निकोल्स और ईश सोढ़ी आज का मैच नही खेल रहे हैं। थोड़ी सी चोट है यह आजकल के लिए आम हो गया है। निकोल्स आज का मैच खेलने के लिए तैयार नहीं थे। दो ऑलराउंडर हैं टीम में जिससे टीम को संतुलन मिलेगा।”

श्रीलंका के कप्तान ने कहा, ”हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। हम चार तेज गेंदबाज के साथ खेल रहे हैं और सतह पर घास भी है। जेफ्री वेंडरसे, मिलिंदा श्रीवर्दना, नुवान प्रदीप और अविष्का फर्नांडो आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। बाकी सभी यह मैच खेलेंगे। यहां हमने एक प्रैक्टिस मैच खेला था। शुरुआत में ही थोड़ी मूव करती है इसके बाद ज्यादा मूवमेंट नहीं होती। हमारे उपर दबाव नहीं है। हम अच्छा करना चाहते हैं।”

न्यूजीलैंड का प्लेइंग इलेवन:

मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लेथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी।

श्रीलंका का प्लेइंग इलेवन

TRENDING NOW

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डि सिल्वा, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, सुरंगा लकमल, इसुरु उदाना और लसिथ मलिंगा