×

हमेशा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ हूटिंग करते हैं दर्शक: रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया टीम का दूसरा मैच 6 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम में है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 2, 2019 4:57 PM IST

इंग्लैंड में आयोजित विश्व कप 2019 टूर्नामेंट में अपने पहले वार्म अप मैच के साथ ही ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटरों स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भी यही नजारा देखने को मिला, जब वार्नर कप्तान एरोन फिंच के साथ सलामी बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि वार्नर ने इसे अनदेखा कर अपनी टीम के लिए 89 रनों की मैचविनिंग पारी खेली।

वार्नर के साथ साथ स्मिथ को भी बल्लेबाजी के दौरान दर्शकों की हूटिंग झेलने पड़ी। ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जिता चुके पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने दोनों खिलाड़ियों को इसमें सकारात्मकता देखने की लेने के सलाह दी है। पोंटिंग का कहना है कि फैंस विपक्षी टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ही इस तरह परेशान करते हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट से बातचीत में टीम के सहायक कोच ने कहा, “मैंने वार्नर और स्टीवन से इस बारे में बात की है, उन्हें ये बताने के लिए कि जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा हालात और ज्यादा खराब होने की अपेक्षा रखें। यहां (ब्रिस्टल) ज्यादा भीड़ नहीं थी और शायद ऑस्ट्रेलिया के समर्थक भी नहीं थे लेकिन जब हम बड़े मैदानों में जाएंगे, तो मुझे लगता है कि हालात और खराब होंगे।”

ICC विश्व कप: गंभीर नहीं है विराट कोहली की चोट

पोंटिंग को यकीन है कि वार्नर इसे अच्छे से संभालेंगे लेकिन स्मिथ पर ज्यादा प्रभाव पड़ सकता है। पूर्व कप्तान ने कहा, “डेवी के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है। ये शायद स्मिथी को ज्यादा प्रभावित करे, जिस तरह का शख्स वो है। मैंने यहां (इंग्लैंड) जितनी सीरीज खेली हैं, उससे आप ये समझ सकते हैं कि वो कभी भी खराब खिलाड़ियों के खिलाफ हूटिंग नहीं करते हैं, हमेशा विपक्षी टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ ही हूटिंग करते हैं। उन्हें पता है कि क्या होने वाला है। ये केवल उन दोनों को और भूखा बनाएगा।”

ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 जून को नॉटिंघम में है। पोंटिंग ने कहा कि वेस्टइंडीज टीम में अच्छे स्पिन गेंदबाज का ना होगा उनकी कमजोरी बन सकता है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि ये एक अंतर हो सकता है। उनके पास एक अच्छा स्पिनर नहीं है।”

वेस्टइंडीज के खिलाफ हर ओवर में दो बाउंसर जरूरी: नाथन कूल्टर नाइल

TRENDING NOW

पोंटिंग ने आगे कहा, “आप होल्डर और ओशाने थॉमस के बारे में सोचते हैं और बड़े खिलाड़ी जो तेज गेंद करते हैं। आंद्रे रसेल भी तेज गेंद कर रहा है। उनके पास कार्लोस ब्रैथवेट भी है- उनके पास बड़े ताकतवर गेंदबाज हैं। साथ ही बेहद खतरनाक बल्लेबाज भी हैं, हमने उनके खिलाफ अच्छी तैयारी करनी होगी।”