×

विश्‍व कप में वापसी पर पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दी प्रतिक्रिया

पाकिस्‍तान ने लगातार दो मैचों में साउथ अफ्रीका और न्‍यूजीलैंड को मात दी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 27, 2019 6:35 PM IST

प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान ने विश्व कप में शानदार वापसी के लिये गुरूवार को पाकिस्तानी टीम को बधाई दी। उनके अलावा देश के क्रिकेट जगत ने भी टीम को बधाई देते हुए इस लय को जारी रखने को कहा।

चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान में टीम की काफी आलोचना हुई लेकिन उसने शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनाये रखी।

पढ़ें:- न्‍यूजीलैंड पर जीत के बाद सरफराज बोले- प्रेशर में हम अच्‍छा प्रदर्शन करते हैं

इमरान ने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘हमारी टीम को शानदार वापसी के लिये बधाई। विशेषकर बाबर, हारिस और शाहीन को शानदार प्रदर्शन के लिये बधाई। ’’

पाकिस्तान ने अपनी एकमात्र विश्व कप ट्रॉफी इमरान की अगुवाई में जीती है। उन्होंने टीम के सदस्यों को विश्व कप से पहले सलाह दी थी कि वे हारने का डर भुलाकर सकारात्मक खेल दिखायें। बुधवार को पाकिस्तानी टीम ने ऐसा ही प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को शिकस्त दी जिसे अभी तक टूर्नामेंट में पराजय नहीं मिली थी।

भारत-वेस्‍टइंडीज मैच का लाइव ब्‍लॉग

पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने कहा, ‘‘उम्मीद करते हैं कि यह वापसी जारी रहेगी क्योंकि हमें अभी अफगानिस्तान और बांग्लादेश को भी हराने की जरूरत है। इसके बाद ही हम नाकआउट चरण के बारे में सोच सकते हैं।’’

पूर्व कप्तान सलमान बट को लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन इतना बेहतर नहीं था लेकिन उनके प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ और टीम अपनी योजना का क्रियान्वयन  परिस्थितियों के हिसाब से कर रही है।

पढ़ें:- रोहित शर्मा के विवादास्‍पद आउट पर भड़के फैन्‍स, ट्विटर पर निकाला गुस्‍सा

पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी टीम अगर इस हालत में पहुंच जाती है तो हमेशा खतरनाक हो जाती है। अब कुछ भी हो सकता है। लेकिन हमें अफगानिस्तान और बांग्लादेश को भी हराने की जरूरत है। ’’

TRENDING NOW

पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा, ‘‘अच्छी बात यह है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिये अगले कुछ वर्षों में अहम बनने वाले खिलाड़ी अब प्रदर्शन कर रहे हैं। मैंने हमेशा ही कहा है कि यह आत्मविश्वास हासिल करने की बात है और ऐसा करने पर वे किसी को भी हरा सकते हैं।’’