×

भारत पाक- मैच हुआ तो ईडेन गार्डन की हम पिच खोद डालेंगे: एटीएफआई

पाकिस्तान टीम का विश्व कप टी20 वॉर्म अप मैच शनिवार को बंगाल के खिलाफ था, लेकिन उनके आने को लेकर संशय के कारण मैच को कैंसल कर दिया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 12, 2016 11:04 AM IST

शुक्रवार को पीसीबी चेयरमेन ने कहा कि पाकिस्तान टीम विश्व कप टी20 में खेलेगी © AFP
शुक्रवार को पीसीबी चेयरमेन ने कहा कि पाकिस्तान टीम विश्व कप टी20 में खेलेगी © AFP

एंटी  टेरेरिस्ट फ्रंट ऑफ इंडिया जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भारत में  खलने का पुरजोर विरोध कर रहा है अब उसने धमकी दी है कि अगर ईडेन गार्डन में मैच होता है तो वे इस मैदान की पिच ही खोद डालेंगे। इस संबंध में एटीएफआई ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को लिखा है, “पाकिस्तानियों के लिए मैच की मेजबानी करना उन सभी बहादुर सैनिकों का अपमान है जो हमलों में शहीद हुए हैं।” एक रिलीज में एटीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष  विरेश शांडिल्य ने कहा, ” हमने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को लिखा है कि मैच के संबंध में किसी भी  प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम ना किया जाए।” एटीएफआई का कहना है कि वह  तब तक पाकिस्तान के मैच का विरोध करेंगे जब तक मुंबई, पठानकोट और हाल ही में हुए पैम्पोर हमलों के माास्टरमाइंडों को पाकिस्तान भारत के हवाले नहीं कर देता। शांडिल्य ने कहा कि एटीएफआई कार्यकर्ता ईडेन गार्डन समेत, टीम के होटेल और एयरपोर्ट में इस संबंध में 14 मार्च से आंदोलन करेंगे।” ये भी पढ़ें: भारत-पाक मैच में खेलना ज्यादा मुश्किल काम: सौरव गांगुली

TRENDING NOW

उसने कहा, “हमने दृढ़ संकल्प लिया है कि हम इस मैच को होने नहीं देंगे यहां तक कि हम इसके लिए ईडेन गार्डन की पिच खोदने तक को तैयार हैं। हम इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय का हस्तक्षेप भी चाहते हैं ताकि पाकिस्तान टीम को भारत में प्रवेश की इजाजत ना दी जाए।” इस संगठन ने इसके पहले हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम की पिच खोदने की भी धमकी दी थी जहां भारत- पाकिस्तान मैच 19 मार्च को होना था। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए हाल ही में आईसीसी ने भारत- पाकिस्तान ग्रुप मैच को कोलकाता में स्थानांतरित कर दिया था। मैच के कोलकाता में स्थानांतरित करने से खुश पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बेंगॉल(सीएबी) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को पत्र लिखते हुए कहा कि इसे निश्चित करें कि उनकी सरकार मैच के लिए हर मुमकिन सुरक्षा उपलब्ध करवाए।  यह मैच 19 मार्च को खेला जाना है।