×

LIVE BLOG

Ind vs Aus 3rd Test Day 1: बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 28/0

India vs Australia 3rd Test Scorecard and Updates: पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए हैं. उस्मान ख्वाजा 19 रन और नाथन मैकस्वीनी 04 रन बनाकर नाबाद हैं.

IND VS AUS 3rd Test Live
(Image credit- @cricketcomau X)

Ind vs Aus 3rd Test Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया है. बारिश की वजह से सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हो सका. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए हैं. उस्मान ख्वाजा 19 रन और नाथन मैकस्वीनी 04 रन बनाकर नाबाद हैं.

खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. 5.3 ओवर के खेल के बाद बारिश ने पहली बार बाधा डाली, हालांकि खेल जल्दी ही शुरू हो गया, मगर अभी 13.2 ओवर का ही खेल हुआ था कि बारिश दुबारा से शुरू हो गई. इसके बाद लगातार बारिश होती रही. बारिश के कारण लंच पहले लिया गया और उसके बाद दूसरा सेशन का पूरा खेल रद्द हो गया. तीसरे सेशन के दौरान लगातार बारिश होती रही, जिसके बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया.

टीम इंडिया में दो बदलाव

तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम में दो बदलाव हुआ है. रविचंद्रन अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा और हर्षित राणा की जगह आकाश दीप को मौका दिया गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव हुआ है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी हुई है, वह स्कॉट बोलैंड की जगह खेल रहे हैं.

पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था, वहीं एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी. दोनों ही टीम की नजरें सीरीज में लीड लेने पर होगी.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

Ind vs Aus 3rd Test Day 1: बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द

Ind vs Aus 3rd Test Day 1: बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द. दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार 5.20 बजे से शुरू होगा. खेल के दूसरे दिन मौसम के साफ रहने की उम्मीद है. दूसरे दिन 98 ओवर का खेल हो सकता है.

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: ब्रिसबेन में जारी है बारिश, टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 28/0

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: ब्रिसबेन में जारी है बारिश, दूसरे सेशन का खेल बारिश में धुला, टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 28/0.

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: गाबा में जारी है बारिश

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: गाबा में अभी भी बारिश हो रही है और खेल रूका हुआ है. अगले हफ़्ते के लिए भी मौसम का पूर्वानुमान बहुत अच्छा नहीं है

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: बारिश के कारण लंच के बाद के खेल में देरी

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: ब्रिस्बेन में बारिश ने खेल को प्रभावित किया है, मैदान पर बहुत पानी है और इसे तैयार होने में कुछ समय लगेगा. लंच के बाद का खेल देरी से शुरू होगा.

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 28/0

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: लगातार हो रही बारिश के बाद समय से पहले लंच ब्रेक का घोषणा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 28/0. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा (19) और नाथन मैकस्वीनी (04) क्रीज पर मौजूद हैं.

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: बारिश ने फिर रोका खेल

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: बारिश ने फिर रोका खेल. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए हैं. उस्मान ख्वाजा 19 रन और नाथन मैकस्वीनी 04 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को पहले विकेट का अभी भी इंतजार है.

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत, भारत को पहले विकेट का इंतजार

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: ब्रिस्बेन में दुबारा शुरू हुआ खेल, भारत को पहले विकेट का इंतजार है.

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: ब्रिस्बेन में बारिश रूकी, 6.45 से शुरू होगा मुकाबला

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: ब्रिस्बेन में बारिश रूकी, कवर्स को हटाया जा रहा है. 6.45 से शुरू होगा मुकाबला.

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: बारिश के कारण खेल रुका, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 19/0

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: बारिश के कारण खेल रुका, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 19/0. पहले दिन 5.3 ओवर के खेल के बाद ही बारिश ने दस्तक ही है.  उस्मान ख्वाजा 13 रन और मैकस्वीनी 02 रन बनाकर नाबाद हैं.

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर में बने चार रन

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर में बने चार रन. चार रन लेग बाई के जरिए आए. जसप्रीत बुमराह के बाद अब मोहम्मद सिराज दूसरे छोर से बॉलिंग करने आए हैं.

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: जसप्रीत बुमराह करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: भारत के लिए जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: पिच रिपोर्ट

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: सुनील गावस्कर ने ब्रॉडकॉस्टर के साथ पिच रिपोर्ट में बताया, पिच की स्थिति चुनौतीपूर्ण है, मैदान पर बादल छाए रहेंगे, तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी, पिच से मूवमेंट, काफी कैरी और बल्लेबाजी आसान नहीं होगी. आपको पहले दो घंटों में गेंदबाजों का सम्मान करना होगा और फिर इस सतह पर रन बनाने होंगे, आगे जाकर, स्पिन चौथे और पांचवें दिन अहम भूमिका निभाएगी, यह एक गेंदबाजी वाली पिच है.

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: भारत ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: भारत ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला. टीम इंडिया में दो बदलाव हुआ है. हर्षित राणा की जगह आकाश दीप और अश्विन की जगह जडेजा को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड की एंट्री हुई है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस ने कहा कि पिच पर घास है और ओवरकास्ट परिस्थितियां भी हैं इसलिए वह पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. रोहित ने कहा कि उनकी टीम की कोशिश अहम पलों को अपने पक्ष में करने की होगी. उन्होंने कहा, गाबा में खेलना हमेशा अच्छा रहता और पिच काफी नरम लग रही है और खेल बढ़ने के साथ ही बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती चलेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चाहते थे.

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: गाबा में तीसरे टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने

Ind vs Aus 3rd Test Day 1 Live: क्रिकेट कंट्री हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. पर्थ और एडिलेड के बाद अब टीम इंडिया गाबा में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने को तैयार है, इस मैदान पर पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को मात दे चुकी है. पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, दोनों ही टीम की नजरें सीरीज में बढ़त लेने पर होगी. भारतीय समयानुसार सुबह  5.20 बजे टॉस होगा और सुबह 5.50 बजे से मुकाबले की शुरुआत होगी. अब से कुछ देर में टॉस होने वाला है.

trending this week