×

'मैं भी दो...', ऋषभ पंत और लिटन दास में हुई जबरदस्त भिड़ंत, VIDEO तेजी से हो रहा वायरल

भारत और बांग्लादेश पहले टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत और लिटन दास के बीच मैदान पर जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - September 19, 2024 2:07 PM IST

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एम ए चिंदबरम इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है.

मैच के पहले ही दिन मैदान पर फैंस को एक जबरदस्त भिड़ंत भी देखने को मिली. यह भिड़ंत भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और बांग्लादेशी कीपर लिटन दास के बीच हुई.

पंत और लिटन के बीच हुई भिड़ंत

मैच के पहले दिन ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे थे. इस दौरान वह बांग्लादेश के फील्डर के थ्रो से परेशान हुए. दरअसल, फील्डर पंत की ओर थ्रो कर रहे थे. उन्होंने इसे लेकर लिटन दास को पहले कहा ‘वो कहां मार रहा है. वो मुझे क्यों मार रहा है’. जिसपर लिटन दास ने पंत को जवाब देते हुए कहा, ‘वह लेग में खड़ा है वो तो मारेगा भी.’ लिटन दास के इस जवाब से पंत खुश नजर नहीं आए और उन्होंने कहा, ‘ठीक है फिर मैं भी 2 भागूंगा.’ ऋषभ पंत और लिटन दास के बीच हुई इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

वापसी पर पंत का दिखा पुराना तेवर

ऋषभ पंत 629 दिन के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट क्रिकेट में आज वापस लौटे हैं. पंत अपनी वापसी पर काफी कॉन्फिडेंट नजर आए. उन्होंने मैदान पर वही तेवर दिखाए जो वह पहले भी दिखाते रहे हैं. हालांकि ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ वापसी मुकाबले में ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 39 रन बनाकर हसन महमूद का शिकार बने. ऋषभ पंत ने अपनी पारी में 52 गेंद खेली. जिसमें उन्होंने 6 चौके लगाए. पंत की बल्लेबाजी देख ऐसा लग रहा था कि आज वह शानदार लय में है और बड़ी खेलने के लिए तैयार हैं. हालांकि वह खराब शॉट खेलते हुए आउट हुए.