×

IND VS CAN T20 WC 2024: मैदान गीला होने की वजह से मैच रद्द, टॉस भी नहीं हो सका

IND VS CAN T20 World Cup 2024: भारत और कनाडा के बीच खेला जा रहा मैच खराब आउटफील्ड की वजह से नहीं खेला जा सका.

IND VS CAN T20 World Cup 2024: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और कनाडा के बीच खेला जा रहा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. गीली आउटफील्ड की वजह से मैच में टॉस भी नहीं हो सका.

अंपायर्स ने दो बार मैदान का मुआयना किया, मगर गीली आउटफील्ड की वजह से मैच को भारतीय समयानुसार नौ बजे रद्द करने का फैसला लिया गया.

बारिश की वजह से मैच रद्द

बारिश और गीली आउटफील्ड की वजह से मैच रद्द

नौ बजे होगा मैदान का मुआयना

अंपायर्स ने मैदान का मुआयना किया, मगर अभी संतुष्ट नहीं हैं, भारतीय समयानुसार रात नौ बजे होगा मैदान का अगला मुआयना होगा.

मैच पर बारिश का खतरा, टॉस में देरी

भारत और कनाडा के बीच खेले जा रहे मैच में बारिश का खतरा है. पिछले कुछ दिनों से फ्लोरिडा में लगातार बारिश हो रही है, फिलहाल बारिश बंद है, स्क्वायर में कवर्स मौजूद हैं, आउटफील्ड में अभी भी नमी है और मैदान का मुआयना स्थानीय समयानुसार 10.30 am (भारतीय समयानुसार 8 बजे) पर होगा. टॉस में देरी होगी.

टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत और कनाडा की टक्कर

टूर्नामेंट में आत्मविश्वास से लबरेज भारत अपने अंतिम ग्रुप ‘ए’ मैच में कनाडा के खिलाफ टूर्नामेंट की चौथी जीत दर्ज करना चाहेगा. लगातार तीन जीत के साथ, भारत पहले ही सुपर आठ के लिए क्वालीफाई कर चुका है. कनाडा की टीम सुपर-8 से बाहर हो गई है.

trending this week