×

IND vs NZ: ऑटो मोड में है टीम, नहीं खलेगी मेरी कमी: विराट कोहली

तीसरे वनडे के बाद विराट कोहली न्‍यूजीलैंड दौरे से आराम ले रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 28, 2019 7:33 PM IST

कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर संतुष्टि जताते हुए सोमवार को कहा कि उनकी टीम ‘ऑटो मोड’ में है। विश्व कप 2019 को लेकर फिलहाल चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में दमदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम को विश्व कप में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

कोहली ने तीसरे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड पर आसान जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘‘अगर आप पिछले पांच मैचों को देखेंगे (ऑस्ट्रेलिया में दो और न्यूजीलैंड में तीन), मैंने कहा था कि हम बल्लेबाजी क्रम में चौथे स्थान को मजबूत करना चाहते है और रायडू उम्मीदों के मुताबिक बल्लेबाजी कर रहे हैं। इससे आप बल्लेबाजी क्रम पर ज्यादा भरोसा करते हैं।’’

पढ़ें:- हार्दिक पांड्या के पास विवाद को भुलाकर एक दिग्गज खिलाड़ी बनने का मौका

विराट कोहली ने कहा, ‘‘ दिनेश कार्तिक भी शानदार लय में है। अगर हमें मध्यक्रम में बदलाव करना हुआ तो वह किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। एमएस (महेन्द्र सिंह धोनी) गेंद को अच्छे से हिट कर रहे हैं। पहले तीन मैचों को देखे तो हमें ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं।’’

आत्मविश्वास से भरे भारतीय कप्तान ने उम्मीद जतायी की उनकी गैरमौजूदगी में टीम इस प्रदर्शन को जारी रखेगी। कोहली से पूछा गया कि क्या उनकी गैरमौजूदगी में टीम का दमखम कम होगा तो उन्होंने कहा, ‘‘बिल्कुल भी नहीं, हमारे लिए चीजें अब ऑटो मोड में है।’’

पढ़ें:-  जब मैं 19 साल का था तब मैं शुभमन गिल का दस प्रतिशत भी नहीं था

‘‘मुझे नहीं लगता की दमखम में कोई कमी आयेगी। मैं खुश हूं की टीम का साथ तब छोड़ रहा हूं जब हम सीरीज जीत चुके हैं। इससे मैं तनावमुक्त रहूंगा। टीम का दमखम वही रहेगा क्योंकि यह हमारी टीम संस्कृति का हिस्सा बन गया है और जरूरी नहीं कि इसमें मुझे कुछ करना है।’’

TRENDING NOW

(एजेंसी)