×

IND vs SA: जीत के बाद जमकर थिरके Virat Kohli-Rahul Dravid के पैर, होटल स्टाफ के साथ करने लगे डांस

IND vs SA, भारत ने साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन में करारी शिकस्त दी. इसी के साथ टीम इंडिया ने टेस्ट शृंखला में 1-0 से लीड बना ली है. जीत के बाद विराट कोहली होटल स्टाफ के साथ थिरकते नजर आए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 1, 2022 10:37 AM IST

South Africa vs India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क (SuperSport Park, Centurion) में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया, जिसमें भारत ने 113 रन से शानदार जीत दर्ज की. ये जीत टीम इंडिया के लिए कई मायनों में खास रही. एक तरफ भारत सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट जीत दर्ज करने वाला पहला एशियाई देश बना, वहीं दूसरी ओर विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका में भारत को सर्वाधिक टेस्ट जिताने वाले कप्तान बने.

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने यहां दूसरा टेस्ट जीता. इससे पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर 1-1 टेस्ट जीत चुकी थी. अब विराट कोहली भारत को अपने नेतृत्व में दूसरा टेस्ट जिताकर नंबर-1 भारतीय कप्तान बन चुके हैं.

विराट कोहली ने किया होटल स्टाफ के साथ डांस, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो भारत की साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद का बताया जा रहा है. इसमें टेस्ट कप्तान विराट कोहली होटल स्टाफ क साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. विराट कोहली के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी नजर आ रहे हैं.

केएल राहुल शतक जड़ने वाले एकमात्र शतकवीर

बता दें कि सेंचुरियन टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 305 रन का टारगेट दिया, जिसके जवाब में मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी में महज 191 रन पर सिमट गई. इस मैच में केएल राहुल एकमात्र शतकवीर रहे, जिन्होंने 123 रन की पारी खेली.

3 जनवरी से जोहान्सबर्ग में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट

TRENDING NOW

दोनों टीमों के बीच 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसे साउथ अफ्रीकी टीम हर हाल में बचाने उतरेगी. शृंखला का तीसरा और अंतिम मुकाबला 11-15 जनवरी के बीच केप टाउन में खेला जाना है, जिसके बाद वनडे सीरीज का आगाज होगा.