×

IND vs SL: Aakash Chopra ने उठाए Hardik Pandya की फिटनेस पर सवाल, बोले- लय में नहीं दिख रहा ऑलराउंडर

श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या बॉलिंग तो कर रहे हैं लेकिन वह अपनी लय में नहीं दिखे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Published on - July 22, 2021 1:07 PM IST

भारतीय टीम के फास्ट बॉलिंग ऑलरांउडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) श्रीलंका दौरे पर एक बार फिर बॉलिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पहले दो वनडे मैचों में पांड्या ने बॉलिंग की और एक विकेट भी अपने नाम किया. लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को पांड्या की बॉलिंग फिटनेस में अभी भी कमी दिख रही है. उन्होंने इस पर सवाल उठाए हैं.

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि वह लंबे समये से बॉलिंग से दूर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भले उन्होंने कुछ ओवर फेंके थे लेकिन वह मजबूरी में थे. लेकिन यहां उनकी गेंदबाजी देखकर लग नहीं रहा है कि वह बॉलिंग के लिए फिट हैं.

43 वर्षीय चोपड़ा क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइन्फो के एक कार्यक्रम ‘मैच डे हिंदी’ में बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘सर्जरी के बाद से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की बतौर एक गेंदबाज फिटनेस पर सवाल रहा है. यहां भी उनकी वह लय नहीं दिख रही, जिस लय में वह पहले गेंदबाजी करते थे.’

इस पूर्व टेस्ट बल्लेबाज ने कहा, ‘यहां कई कारण हैं. एक तो लंबे समय से बॉलिंग से दूर रहे हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलने से मना कर ही दिया है क्योंकि वह ज्यादा बॉलिंग नहीं करना चाहते और पूरे आईपीएल में बॉलिंग नहीं की. इसके अलावा श्रीलंका की गर्मी बहुत है तो यह भी एक कारण हो सकता है, जिससे वह बॉलिंग फॉर्म में कतई नहीं है.’

TRENDING NOW

चोपड़ा ने कहा, ‘उनकी फिटनेस मसला हो सकता है लेकिन इसके बारे वह ही बता सकते हैं कि आखिर उनका शरीर बॉलिंग करते हुए कैसा महसूस कर रहा है. हां लेकिन वह बतौर गेंदबाज रंग में नहीं दिख रहे हैं और वह नो बॉल भी काफी फेंक रहे हैं. यह तभी होता है, जब आप फॉर्म से बाहर होते हैं.’