×

IND vs WI 2nd ODI: इस बार कोई मौका नहीं देना चाहेगा भारत, जानें सभावित प्लेइंग XIs और पिच रिपोर्ट

भारतीय टीम ने पहला वनडे तीन रन से जीता था और एक और जीत से भारत कैरेबियाई सरजमीं पर लगातार दूसरी वनडे सीरीज जीत लेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 23, 2022 8:07 PM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन। भारतीय टीम रविवार को जब दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी तो कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन फिर दूसरी कतार में खड़े खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे ताकि तीन मैचों की सीरीज उनके नाम हो जाये। भारतीय टीम ने पहला वनडे तीन रन से जीता था और एक और जीत से भारत कैरेबियाई सरजमीं पर लगातार दूसरी वनडे सीरीज जीत लेगा।

भारतीय टीम ने शुक्रवार को पहले वनडे में हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनायी जिसमें धवन और वापसी करने वाले शुभमन गिल के बीच आक्रामक सलामी साझेदारी का अहम योगदान रहा। हालांकि इस मैच में मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बाद दूसरे मैच में भारतीय एक नये ठोस प्लान के साथ उतरना चाहेगी। रविवार को सूर्यकुमार यादव, सैमसन, दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल अच्छा योगदान देना चाहेंगे।

वहीं, दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम वनडे में लगातार हारने का सिलसिला तोड़ना चाहेगी जो अब सात मैचों का हो गया है जिसमें इस सीरीज से पहले बांग्लादेश से मिली 0-3 की हार भी शामिल है। यह सीरीज आईसीसी विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा नहीं है और वेस्टइंडीज के पास बिना दबाव के खेलने का मौका है।

पिछली बार जब भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के लिये वेस्टइंडीज का दौरा किया था तो मेहमान टीम ने 2-0 से सीरीज जीती थी जिसमें एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला भी होगी जिसमें मुख्य भारतीय टीम खेलती नजर आयेगी।

मैच डिटेल्स

IND vs WI, 2nd ODI

समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा। टॉस- 6:30 PM
वेन्यू- क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन
टीवी प्रसारण: डीडी स्पोर्ट्स
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग: फैनकोड

संभावित प्लेइंग इलेवन

भा​रत : शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

वेस्टइंडीज : शे होप, ब्रेंडन किंग, एस ब्रूक्स, निकोलस पूरन, रोवमन पॉवेल, के मेयर्स, रदर शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, जी मोती, अकील हुसैन, जे सिल्स

IND vs WI, 2nd ODI पिच रिपोर्ट

क्वींस पार्क ओवल की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मुफीद है। हमने पहले मैच में भी पिच की क्वालिटी देखी थी। दूसरे मैच में में काले बादल छाए रहने की उम्मीद है जिससे दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों को फायदा मिलने की उम्मीद है।

दोनों टीम इस प्रकार हैं:

भारत: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरण (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), शमर ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जेडन सील्स।