This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND vs ZIM: रवि बिश्नोई ने रचा इतिहास, T20I में 12 साल बाद भारतीय गेंदबाज का अनोखा कारनामा
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले T20I में कलाई के स्पिनर रवि बिश्नोई के 13 रन देकर चार विकेट झटके जो युवा गेंदबाज का करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 6, 2024 7:35 PM IST

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले T20I में भारतीय युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी के दम पर इतिहास रच दिया है. बिश्नोई ने 4 ओवर में महज 13 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाजों का शिकार किया. इस दौरान उन्होंने 2 ओवर मेडन डाले. इस तरह रवि 12 साल बाद T20I में एक ही मैच में 2 ओवर मेडन फेंकने वाले दूसरे भारतीय स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले हरभजन सिंह ने साल 2012 में ये अनोखा कारनामा किया था. तब भज्जी ने इंग्लैंड के खिलाफ ये कमाल पहली बार किया था.
T20I मैच में 2 मेडन फेंकने वाले भारतीय स्पिनर
- हरभजन सिंह बनाम इंग्लैंड (2012)
- रवि बिश्नोई बनाम जिम्बाब्वे (2024)*
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले T20I मैच में रवि बिश्नोई का ये सर्वश्रेष्ठ T20I गेंदबाजी प्रदर्शन है. इससे पहले बिश्नोई का बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था. तब उन्होंने 16 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे.
He came, he saw, he conquered 🕸️ 🔥#SonySportsNetwork #ZIMvIND #TeamIndia pic.twitter.com/6vPzrECSXg
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 6, 2024
T20I में रवि बिश्नोई सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
- 4/13 बनाम ZIM (2024)*
- 4/16 बनाम WI (2022)
- 3/24 बनाम NEP (2023)
- 3/32 बनाम AUS (2023)
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) July 6, 2024
A terrific bowling display from #TeamIndia as they restrict Zimbabwe to 115/9 👏👏
4⃣ wickets for Ravi Bishnoi
2⃣ wickets for Washington Sundar
A wicket each for Mukesh Kumar & Avesh Khan
Stay tuned for the chase ⏳
Scorecard ▶️ https://t.co/r08h7yfNHO… pic.twitter.com/hUGx3BvDby
जिम्बाब्वे की पारी की बात करें तो कलाई के स्पिनर रवि बिश्नोई की फिरकी से भारत मेजबान जिम्बाब्वे को 20 ओवर में नौ विकेट पर 115 रन के स्कोर पर रोकने में कामयाब रहा. बिश्नोई ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जबकि ऑफ स्पिन आल राउंर वाशिंगटन सुंदर ने 11 रन देकर दो विकेट झटके. जिम्बाब्वे के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइव मडांडे ने सर्वश्रेष्ठ नाबाद 29 रन बनाए.
TRENDING NOW
#TeamIndia's bowlers run riot in Harare 🔥#SonySportsNetwork #ZIMvIND pic.twitter.com/zTupXhnrJv
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 6, 2024