×

श्रेयस अय्यर ने जड़ा दोहरा शतक, 403 रनों पर सिमटी भारत ए की पहली पारी

श्रेयस अय्यर का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ये दूसरा दोहरा शतक है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - February 19, 2017 2:35 PM IST

श्रेयस अय्यर © Getty Images
श्रेयस अय्यर © Getty Images

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा अभ्यास मैच वैसे तो ड्रॉ की ओर जा रहा है। लेकिन भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने दोहरा शतक जड़ते हुए इस मैच में तरलता ला दी है। श्रेयस 210 गेंदों में 202 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका ये दूसरा दोहरा शतक है। इसके पहले उन्होंने अपना पहला दोहरा शतक साल 2015 रणजी ट्रॉफी में पंजाब के विरुद्ध बनाया था। उस मैच में वह 200 रन बनाकर युवराज सिंह की गेंद पर आउट हुए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में श्रेयस ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक खेले। अपने दोहरे शतक के दौरान श्रेयस ने 27 चौके और 7 छक्के जड़े।

भारतीय ए की पहली पारी 403 रनों पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 66 रनों की बढ़त मिल गई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469/7 का स्कोर बनाया था। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 202*, गॉथम 74 और पांचाल ने 36 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन ल्योन को सर्वाधिक 4 और ओ कीफे को तीन विकेट मिले। इसके अलावा जैक्सन बर्ड को दो व मिचेल मार्श को एक विकेट मिला। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 11.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं। इसके साथ उनकी कुल बढ़त 115 रनों की हो गई है। उनके दो बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ(10) को हार्दिक पांड्या और ग्लेन मैक्सवेल(1) को अमरजीत सैनी ने आउट किया। डेविड वॉर्नर(31) और स्टीफन ओ कीफे(6) रन बनाकर क्रीज पर हैं। [ये भी पढ़ें:  भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया, अभ्यास मैच, तीसरा दिन(लाइव ब्लॉग): श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक]

TRENDING NOW

खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 469/7 के साथ घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीवन स्मिथ 107(रिटायर्ड हर्ट), शॉन मार्श 104(रिटायर्ड हर्ट), मिचेल मार्श 75 और मैथ्यू वेड ने 64 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से गेंदबाजी में नवदीप सैनी सबसे सफल रहे और उन्होंने कुल दो विकेट लेने में सफलता अर्जित की। इसके अलावा हार्दिक पांड्या, शाहबाज नदीम अखिल हेरवाडकर ने एक- एक विकेट लिए।