×

भारत ने न्यूजीलैंड को 321 रनों से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया

रविचन्द्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 7 विकेट झटकते हुए मैच में कुल 13 विकेट झटके

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 11, 2016 5:08 PM IST

किवी बल्लेबाजों के पास अश्विन की टर्न लेती गेंदों से निपटने का कोई उपाय नहीं था © AFP
किवी बल्लेबाजों के पास अश्विन की टर्न लेती गेंदों से निपटने का कोई उपाय नहीं था © AFP

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा गए तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 321 रनों से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया है। भारत के 475 रनों के लक्ष्य के जवाब में किवी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 153 रन ही बना सकी और भारत ने यह मुकाबला 321 रनों से जीत लिया। भारत की इस जीत में रविचन्द्रन अश्विन का सबसे बड़ा योगदान रहा। उन्होंने इस मैच की दोनों पारियों में कुल 13 विकेट झटकते हुए भारत की जीत सुनिश्चित की। सीरीज के पहले दोनों मैच में भी भारत ने न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराया था।

इससे पहले आज इंदौर टेस्ट में चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो भारत ने दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा के नाबाद शतक और गौतम गंभीर के अर्धशतक की बदौलत 216 रन का स्कोर बनाया और जीत के लिए न्यूजीलैंड के सामने 475 रनों का लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए किवी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। उमेश यादव ने दूसरे ही ओवर में टॉम लेथम(6) को एलबीडब्लू आउट कर किवी टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद किवी बल्लेबाजों ने संभल कर खेलते हुए चायकाल तक कोई और विकेट नहीं गंवाया।  [Also Read: भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टेस्ट, फुल स्कोरकार्ड हिंदी में]

मगर चायकाल के बाद जैसे किवी टीम को सांप सूंघ गया उसके सारे बल्लेबाज एक-एक कर अपना विकेट फेंककर पवेलियन लौटते रहे। चायकाल के बाद अश्विन ने कहर बरपाते हुए पहले किवी कप्तान केन विलियमसन(27) को विकेट के सामने पकड़ा। इसके बाद अश्विन ने सबसे अनुभवी किवी बल्लेबाज रॉस टेलर(32) को अपनी शानदार ऑफ स्पिन से चकमा देते हुए बोल्ड किया। थोड़ी देर बाद उन्होंने ल्यूक रांकी को भी बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। इसके बाद जडेजा ने जिमी नीशम(0) को आउट कर भारत को जीत के और पास ला दिया। थोड़ी देर बाद सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल(29) भी जडेजा का शिकार बने। इसके बाद अश्विन ने मिशेल सैंटनर, जीतन पटेल और मैट हेनरी को जल्दी जल्दी पवेलियन भेज कर किवी टीम की हार की पटकथा लिख दी। किवी पारी का अंतिम विकेट भी अश्विन ने ही लिया।

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज 50 रनों के आंकड़े को नहीं छू सका। इससे पहले भारत की पहली पारी में विराट कोहली के शानदार दोहरा शतक और अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक जमाया तो दूसरी पारी में पुजारा ने 101 रनों की नाबाद पारी खेली। लेकिन दोनों पारियों में कुल 13 विकेट लेने वाले अश्विन सब पर भारी पड़े। उनको इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया साथ ही सीरीज में 27 विकेट चटकाने के लिए उनको मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया।