×

WTC Final: रोहित ने 'हैरान' कर दिया, सात साल बाद टीम इंडिया ने लिया यह फैसला

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने इस मैच में रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 8, 2023 8:36 AM IST

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रोहित ने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने यह फैसला किया है. पिच पर घास थी और आसमान में बादल छाए हुए हैं. और इसी का फायदा उठाने के लिए रोहित शर्मा ने पहले इनका फायदा उठाने की ठानी. भारतीय कप्तान ने बताया कि इस मैच में रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं दिया गया है.

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘अश्विन को बाहर रखने का फैसला काफी मुश्किल था. वह हमारे लिए मैच-विनर रहे हैं. इस मौके पर उन्हें बाहर रखना काफी मुश्किल रहा. लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए आपको टीम के हित में फैसला करना पड़ता है.’

रोहित शर्मा ने बुधवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने को जो फैसला किया है वह भी ऐतिहासिक है. जी, शायद आपको यकीन न हो लेकिन भारत ने आखिरी बार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला 7 साल बाद लिया है. इससे पहले नवंबर 2015 में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. तब विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऐसा किया था. यह मुकाबला ड्रॉ रहा था. यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु में हुआ था.

मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने विकेटकीपर के रूप में केएस भरत को चुना है. टीम इंडिया ने इस मैच में चार पेसर्स को मौका दिया है. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में चुना गया है. वहीं स्पिनर्स में सिर्फ रविंद्र जडेजा को चुना गया है.

भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (WK), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लायन, स्कॉट बॉलैंड