×

साल 2016 की अंतिम आईसीसी रैंकिग जारी

अश्विन शीर्ष टेस्ट गेंदबाज और ऑल राउंडर बने तो भारतीय टीम टेस्ट में नंबर एक पर बरकरार।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - December 31, 2016 6:57 PM IST

भारतीय टीम टेस्ट रैंकिग में शीर्ष पर बरकरार। © IANS
भारतीय टीम टेस्ट रैंकिग में शीर्ष पर बरकरार। © IANS

भारतीय टीम के लिए 2016 काफी भाग्यशाली रहा है। साल खत्म होने के साथ आईसीसी रैंकिग की फाइनल सूची भी घोषित हो गई है। भारत के सबसे सफल स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा दोनो आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की सूची में शीर्ष दो स्थानों पर बने हुए हैं। साथ ही भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कब्जा किए हुए है। वहीं अश्विन गेंदबाजों के साथ ऑलराउंडर्स की सूची में भी शीर्ष पर हैं। ऑलराउंडर्स की सूची के शीर्ष पांच स्थानों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है इसका मतलब यह कि जडेजा भी तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। ये भी पढ़ें:साल 2016 में भारतीय बल्लेबाजी के पांच सबसे यादगार पल

क्रिकेट के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है किन दो भारतीय गेंदबाज गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। इससे पहले यह संयोग तब हुआ था जब बाएं हाथ के गेंदबाज बिशन सिंह बेदी और लेग स्पिनर भगवत चंद्रशेखर ने साल 1974 में टेस्ट रैंकिग में शीर्ष गेंदबाजों की जगह पर कब्जा किया था। वहीं टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे नंबर पर हैं। कोहली ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सीरीज में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते टेस्ट रैंकिंग में इतनी लंबी छलांग मारी है। वहीं पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अजहर अली में भी अपने उम्दा प्रदर्शन से करियर की सबसे अच्छी पोजीशन हासिल की है। अली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 295 रनों की पारी खेली थी जिसकी बदौलत वह छठें स्थान पर आ गए हैं। ये भी पढ़ें: साल 2016 में भारतीय गेंदबाजी के पांच सबसे यादगार पल

TRENDING NOW

भारतीय टीम टेस्ट में अब भी विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम है। भारत 120 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि 105 अंको के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। अगले साल भारत के दौरे पर खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम इस अंतर को कम करना चाहेगी।