×

India Legends vs West Indies Legends: कब और कहां होगा मैच का प्रसारण, क्या होगा संभावित प्लेइंग-11 ?

इंडिया लीजेंड्स की कमान सचिन तेंदुलकर के हाथों में है, जबकि वेस्टइंडीज लीजेंड्स टीम की कमान ब्रायन लारा संभालेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - September 14, 2022 4:33 PM IST

रोड शेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन-2 में इंडिया लीजेंड्स बुधवार को अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज लीजेंड्स से भिड़ेगी. दोनों ही टीमों ने इस सीजन में अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की थी. इंडिया लीजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को हराया था, वहीं वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को मात दी थी. इंडिया लीजेंड्स की कमान सचिन तेंदुलकर के हाथों में है, जबकि वेस्टइंडीज लीजेंड्स टीम की कमान ब्रायन लारा संभालेंगे.

इंडिया लीजेंड्स की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में स्टुअर्ट बिन्नी, सुरेश रैना और युसूफ पठान ने तूफानी पारी खेली थी, वहीं सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह बड़ी पारी नहीं खेल सके थे, ऐसे में आज के मैच में सचिन और युवराज पर नजरें होगी. गेंदबाजी में राहुल शर्मा, मुनफ पटेल और प्रज्ञान ओझा ने विकेट हासिल किये थे.

वहीं वेस्टइंडीज लीजेंड्स की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम ने पहले मैच में बांग्लादेश को महज 98 रन पर ढेर कर दिया था. क्रिशमार संतोकी ने 2.4 ओवर में सात रन देकर तीन विकेट लिए थे, वहीं डेरेन पॉवेल ने तीन ओवर के स्पेल में सिर्फ चार रन दिये थे. इंडिया लीजेंड्स के सामने भी इन गेंदबाजों की चुनौती होगी. इसके अलावा सुलेमान बेन और देवेंद्र बिशु से भी इंडिया लीजेंड्स को सावधान रहना होगा.

संभावित प्लेइंग-11:

इंडिया लीजेंड्स:

सचिन तेंदुलकर (कप्तान), नमन ओझा (विकेटकीपर), सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिनी, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, राहुल शर्मा, मुनाफ पटेल, प्रज्ञान ओझा

वेस्टइंडीज लीजेंड्स:

ड्वेन स्मिथ, डी. मोहम्मद, नरसिंह देवनारायण, क्रिक एड्वर्ड्स, ब्रायन लारा, विलियम पर्किंस, सुलेमान बेन, देवेंद्र बिशु, मार्लोन ब्लैक, . क्रिशमार संतोकी, डेरेन पॉवेल

इंडिया लीजैंड्स और वेस्टइंडीज लीजैंड्स के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का मुकाबला कब खेला जाएगा ?

इंडिया लीजैंड्स और वेस्टइंडीज लीजैंड्स के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का मुकाबला 14 सितंबर को शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।

इंडिया लीजैंड्स और वेस्टइंडीज लीजैंड्स के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का मुकाबला कहां खेला जाएगा ?

इंडिया लीजैंड्स और वेस्टइंडीज लीजैंड्स के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर खेला जाएगा।

इंडिया लीजैंड्स और वेस्टइंडीज लीजैंड्स के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का मुकाबला कहां देख सकते हैं ?

TRENDING NOW

इंडिया लीजैंड्स और वेस्टइंडीज लीजैंड्स के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का मुकाबला कलर्स टीवी, वूट ऐप और जियो टीवी पर देख सकते हैं।