×

IND v AUS: भारत के साथ 11 साल बाद हो गया ऐसा खेल, AUS ने पाकिस्तान का कारनामा दोहराया

भारत की पारी का आगाज करने उतरी रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी की शुरुआत बेहद खराब रही.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 19, 2023 3:21 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए. कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन की जगह वापसी की है जबकि शार्दुल ठाकुर के स्थान पर अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. भारत की पारी का आगाज करने उतरी रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम का स्कोर पहले ओवर में 3 रन पहुंचा ही था कि शुभमन गिल ने पिछले मैच की गलती को दोहराते हुए अपना विकेट तोहफे मिचेल स्टार्क को दे दिया. गिल डक पर आउट हुए.

इसके बाद स्टार्क ने 5वें ओवर में रोहित शर्मा को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को दूसर झटका दे दिया. ये वनडे क्रिकेट में तीसरी बार है जब रोहित कंगारू गेंदबाज स्टार्क का शिकार हुए. स्टार्क ने अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव को LBW आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरी सफलता दिला दी. पहले वनडे के हीरो केएल राहुल ने थोड़ा संघर्ष किया लेकिन 9वें ओवर में स्टार्क के आते ही उन्होंने भी 9 रन पर अपना विकेट खो दिया. अगले ओवर में सीन एबट ने भी हार्दिक पांड्या को आउट कर भारत को 5वां झटका दे दिया.

इस तरह भारत की आधी टीम महज 49 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई. 2012 के बाद ये पहली बार है जब टीम इंडिया के 5 विकेट वनडे इंटरनेशनल मैच के पहले ही 10 ओवर में आउट हो गए. इससे पहले ये कारनामा पाकिस्तान ने साल 2012 में किया था. पाकिस्तान ने 2012 में भारत के 5 बल्लेबाजों को महज 29 रन के स्कोर पवेलियन भेजने का काम किया था.

2010 से वनडे में पहले 10 ओवर में भारत की आधी टीम आउट

  • 29/5- vs पाकिस्तान (2012)
  • 49/5- vs ऑस्ट्रेलिया (2023)

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ऐलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टॉयनिस, शॉन ऐबट, मिचेल स्टार्क, नेथन एलिस, एडम जम्पा

TRENDING NOW

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी