×

T20 World Cup के बाद WTC फाइनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो सकती है भिड़ंत, जानिए कैसे

टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल मुकाबले के बाद अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबला होने के संयोग बन रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - October 24, 2024 7:47 PM IST

IND vs SA WTC Final Scenario: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इसी साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में भारत ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया था. दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला काफी रोमांचक रहा था.

अब टी20 वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीमों के बीच डब्ल्यूटीसी 2023-25 का फाइनल मुकाबला भी खेला जा सकता है. दरअसल, यह संयोग दक्षिण अफ्रीका के बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद बना है. हम आपको बताएंगे कैसे दोनों डब्ल्यूटीसी फाइनल में एक दूसरे का सामना कर सकते हैं.

कैसे हो सकता है संभव?

दक्षिण अफ्रीका ने डब्ल्यूटीसी 2023-25 में अब तक 7 मैच खेले हैं. जिसमें 3 मैच टीम ने जीते हैं और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. अफ्रीकी टीम का एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा है. इन मुकाबलों के दमपर दक्षिण अफ्रीका प्वाइंट्स टेबर पर 47.62 अंक के साथ चौथे स्तान पर काबिज है. अफ्रीका टीम को अभी मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में 5 टेस्ट खेलने हैं. इसमें टीम को 1 मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ, 2 पाकिस्तान के खिलाफ और 2 श्रीलंका के खिलाफ खेलना है.

अफ्रीकी टीम अगर यह सभी टेस्ट मैच जीतने में कामयाब होती है तो उनके 69.44 अंक हो जाएंगे और वह डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचे की एक मजबूत दावेदार बन जाएगी. फिलहाल भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल पर 68.06 अंक के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया 62.50 अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है.

TRENDING NOW

भारत फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में दूसरा टेस्ट खेल रही है. इसके बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया अगर इन मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करती और जीतने में कामयाब होती है तो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फैंस को एक और आईसीसी का रोमांचक फाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है. बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम पिछले कुछ समय से मैदान पर सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में फैंस भी इन दोनों टीमों के बीच एक और आईसीसी का खिताबी हाईवोल्टेज मुकाबला देखना चाहते हैं.