×

रांची में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच में मौजूद रहेंगे 50 प्रतिशत दर्शक

रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आगामी 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक टी20 मैच खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 29, 2021 9:10 PM IST

कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए झारखंड सरकार ने रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आगामी 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 मैच में 50 फीसदी दर्शकों की मौजूदगी की इजाजत दे दी है।

बता दें कि जेएससीए स्टेडियम में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मैच में दर्शकों के प्रवेश को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। इस वजह से मैच के लिए टिकटों की बिक्री पर भी कोई निर्णय नहीं हो पा रहा था।

अब सरकार के ताजा फैसले के मुताबिक स्टेडियम की कुल क्षमता के मुकाबले 50 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी।

जेएससीए स्टेडियम की क्षमता लगभग 40 हजार दर्शकों की है। यानी करीब 20 हजार लोग मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। मैच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल को लेकर अलग से एसओपी जारी किया जाएगा।

झारखंड में सरकार ने रविवार को कुछ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजार और दुकानें खोलने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा था। इस प्रतिबंध को हटा लिया गया है। इसके अलावा रात आठ बजे तक ही दुकानें खोलने की समय सीमा भी खत्म कर दी गयी है।

TRENDING NOW

आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मीडिया को बताया कि राज्य के सभी स्कूलों में एक से पांच तक की कक्षाओं पर रोक बरकरार रहेगी। कक्षा दस से ऊपर तक के छात्रों के लिए कोचिंग कक्षाएं अब खोली जा सकेंगी।