×

INDW vs SAW: पहले ही मैच में टीम इंडिया को मिली साउथ अफ्रीका से हार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में साउथ अफ्रीका से 12 रन से हारकर तीन मैच की सीरीज में 0-1 से पिछड़ी.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 5, 2024 11:58 PM IST

चेन्नई। साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने तजमिन ब्रिट्स (81 रन) और मारिजने काप (57 रन) के अर्धशतकों की मदद से शुक्रवार को यहां पहले T20 अंतरराष्ट्रीय में भारत को 12 रन से शिकस्त देकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई. ब्रिट्स ने 56 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के जड़े जबकि काप ने 33 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया.

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका ने 189 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में भारतीय टीम जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 53 रन) के अर्धशतक के बावजूद चार विकेट पर 177 रन ही बना सकी. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (18 रन) और स्मृति मंधाना (46 रन) ने पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी निभाकर भारत को अच्छी शुरूआत करायी. लेकिन अयाबोंगा खाका ने शेफाली को आउट कर पहला झटका दिया.

कप्तान ने खेली 35 रनों की पारी

मंधाना अच्छा खेल रही थीं लेकिन क्लो ट्रायोन की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर के हाथों में चली गयी और भारत ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया. मंधाना ने 30 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये. दयालन हेमलता (14 रन) ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकीं और 17 गेंद खेलने के बाद नाडिने डि क्लर्क का शिकार हुईं.

कप्तान हरमनप्रीत कौर (35 रन) पारी की अंतिम गेंद पर एन मलाबा की गेंद पर आउट हुई जिससे उनके और रोड्रिग्स (30 गेंद, सात चौके, एक छक्का) के बीच चौथे विकेट के लिए 59 गेंद में 90 रन की साझेदारी का अंत हुआ और टीम 12 रन से हार गयी.

इससे पहले साउथ अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज ब्रिट्स और कप्तान लौरा वोलवार्ट (33 रन) ने सतर्क शुरूआत करते हुए 43 गेंद में 50 रन की साझेदारी निभायी जिससे टीम प्रतिस्पर्धी स्कोर की ओर अग्रसर हुई. इस पारी में बने 189 रन टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ उसका सर्वोच्च स्कोर भी है.

ब्रिट्स और काप की मजबूत साझेदारी

लौरा चौथे ओवर में भाग्यशाली रहीं जब तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर (दो विकेट) की गेंद पर श्रेयंका पाटिल (टखना मुड़ने के कारण मैदान से बाहर गयीं डी हेमलता की जगह उतरीं) ने उनका कैच छोड़ दिया, तब वह 24 रन पर थीं. राधा यादव (दो विकेट) ने लौरा को आउट कर पहले विकेट की भागीदारी का अंत किया. इस दौरान स्मृति मंधाना ने काप और विकेटकीपर ऋचा घोष ने ब्रिट्स के कैच छोड़े. ऋचा कैच लेने के प्रयास में चेहरे पर चोट लगने से मैदान से चली गयीं.

TRENDING NOW

ब्रिट्स और काप ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी निभाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. बायें हाथ की स्पिनर राधा ने काप को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी. अनुभवी क्लो ट्रायोन (12) और काप ने फिर तेजी से 38 रन जोड़े. ट्रायोन अंतिम ओवर में पूजा का शिकार हुईं.