×

India Tour Of Australia : रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने को लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे, 3 टी20 और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 3, 2020 2:23 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आईपीएल 2020 के बाद ऑस्ट्रेलिया (India Tour Of Australia 2020) का दौरा करेगी जहां उसे वनडे ,टी20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने पिछले सप्ताह टीम इंडिया का चयन किया. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को टीम में जगह नहीं दी.

रोहित इस समय हैम्स्ट्रिंग चोट से जूझ रहे हैं जबकि पेसर इशांत शर्मा भी चोट की वजह से आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हैं. चोटिल होने के बावजूद रोहित को कई बार प्रैक्टिस करते हुए नेट्स में देखा गया जिसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि यदि वह चोटिल हैं तो फिर नेट्स में क्या कर रहे हैं.

इन सबके बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा है कि यदि रोहित अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सेलेक्टर्स दोबारा टीम में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं.

बकौल गांगुली, ‘हम इशांत और रोहित की निगरानी कर रहे हैं. इशांत पूरी तरह से आउट नहीं हुए. वह टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं. रोहित के लिए हम चाहते हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए फिट हों. अगर वह फिट हैं, तो मुझे यकीन है कि चयनकर्ता उनकी स्थिति पर फिर से विचार करेंगे.’

TRENDING NOW

चोट की वजह से रोहित पिछले कई मैचों से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम से बाहर हैं. उनकी जगह आईपीएल में कई मैचों में मुंबई की कप्तानी कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) कर रहे हैं.