This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: इंग्लैंड के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर दिखा गिल का कूल अंदाज
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा.
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 6, 2025 7:43 AM IST

Team India Leaves for England: भारत और इंग्लैंड की टीम 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है. मुंबई एयरपोर्ट से खिलाड़ियों ने उड़ान भरी. एयरपोर्ट पर प्लेयर्स मस्ती के मूड में नजर आए. वहीं कप्तान शुभमन गिल का कूल अंदाज भी देखने को मिला.
भारतीय टीम के खिलाड़ी शुक्रवार देर रात 2.40 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से फिर मिशन इंग्लैंड के लिए रवाना हुए. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की है.
England-bound & 𝗥𝗘𝗔𝗗𝗬! 👌👌#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/b3KBfHq9I4
— BCCI (@BCCI) June 5, 2025
एयरपोर्ट पर दिखा शुभमन गिल का कूल अंदाज
मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे खिलाड़ियों के चेहरे पर आत्मविश्वास नजर आ रहा था. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड दोरे से एक दिन पहले सगाई करने वाले कुलदीप यादव मस्ती करते दिखे, वहीं शुभमन गिल का कूल अंदाज भी नजर आया.
#WATCH | Indian Cricket Team leaves for England from Mumbai Airport.
— ANI (@ANI) June 5, 2025
India will be touring England for the five-match Test series as part of the 2025-27 World Test Championship cycle. pic.twitter.com/CQG2hCMfWp
20 जून से खेला जाएगा पहला टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से लीड्स में पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत होगी. पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया 13 मई को इंडिया-ए के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी.
ENG vs IND: टीम जीते या हारे, मैं हमेशा… इंग्लैंड रवाना होने से पहले गौतम गंभीर का बड़ा बयान
TRENDING NOW
08 जून से शुरू होगा प्रैक्टिस कैंप
भारतीय टीम का प्रैक्टिस कैंप 08 जून से शुरू होगा. टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी भारत ए टीम के लिए खेल रहे हैं और वह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ प्रैक्टिस मैच का हिस्सा हैं. आज से शुरू होने वाले इस मैच में केएल राहुल पर नजरें होगीं. भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहले प्रैक्टिस मैच में करुण नायर ने दोहरा शतक जड़कर दमदार वापसी की थी.