×

प्रियम गर्ग की खरी-खरी, 'मैच जीतने के बाद बांग्‍लादेशी खिलाड़ियों का व्‍यवहार...'

भारत को हराकर बांग्‍लादेश ने पहली बार अंडर-19 विश्‍व कप पर कब्‍जा किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 10, 2020 2:57 PM IST

भारतीय टीम रविवार को अंडर-19 विश्‍व कप (ICC Under-19 World Cup 2020) पांचवीं बार जीतने से चूक गई. प्रियम गर्ग (Priyam Garg) की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम को मैच में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद भारत और बांग्‍लादेश (India U19 vs Bangladesh U19) के खिलाड़ियों बीच मैदान में जो कुछ भी हुआ उसकी किसी भी क्रिकेट फैन ने उम्‍मीद नहीं की होगी. प्रियम गर्ग ने विश्व कप फाइनल में बांग्लादेश के खिलाड़ियों के व्यवहार को बेहद गंदा करार दिया.

भारत ने जीत के लिए बांग्‍लादेश के सामने 178 रन का छोटा लक्ष्‍य रखा. गेंदबाजी के दौरान भारतीय टीम ने 33 रन लुटा दिए. रवि बिशनोई ने अपने 10 ओवरों में 30 रन देकर चार विकेट निकाले, जिसकी मदद से बांग्‍लादेश को लक्ष्‍य तक पहुंचने में कुछ परेशानी जरूर हुई. अंत में बांग्‍लादेश मैच जीतने में सफल रहा.

पढ़ें:- VIDEO: ध्रुव जुरेल की विकेट के पीछे ‘बिजली सी तेजी’ को देख ms dhoni से हो रही तुलना

पहली बार विश्‍व कप जीतने से भावुक बांग्‍लादेश के खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों से बदसलूकी करते नजर आए. भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग (Priyam Garg) ने मैच के बाद कहा, “हम सहज थे. हम जानते हैं कि यह गेम का हिस्सा है. कभी आप जीतते हैं तो कभी हारते हैं, लेकिन उनका बर्ताव (रिएक्शन) बहुत गंदा था. मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था लेकिन कोई बात नहीं.”

इस बीच, बांग्लादेश टीम के कप्तान अकबर अली ने कहा है कि वह अपनी टीम के व्यवहार लिए माफी मांगना चाहते हैं. “जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था.”

कपिल देव बोले- जोश में होश गंवा बैठी भारतीय टीम, खेल से ज्‍यादा लड़ने पर था ध्‍यान

TRENDING NOW

अकबर ने कहा, “मुझे पूरी तरह से नहीं पता कि क्या हुआ और न ही मैं पूछ रहा था कि क्या चल रहा है. लेकिन आप जानते हैं फाइनल में भावनाएं बाहर आ ही जाते हैं. कई बार खिलाड़ी अपनी भावनाओं को नहीं रोक पाते. एक युवा होने के नाते, ऐसा नहीं होना चाहिए था. किसी भी स्थिति में, हमें विरोधियों के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए. हमें खेल के प्रति सम्मान रखना चाहिए.”