×

IND U19 vs PAK U19: सुशांत, बिशनोई की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्‍तान 171 रन पर ढेर

सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - February 4, 2020 5:29 PM IST

अंडर-19 विश्‍व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की शानदार गेंदबाजी के कारण पाकिस्‍तान की टीम 171 रन ही बना पाई . 44वें ओवर की पहली गेंद पर ही पाकिस्‍तान ऑल आउट हो गया. सुशांत मिश्रा ने तीन और कार्तिक त्‍यागी व रवि बिशनोई ने दो-दो विकेट निकाले.

पाकिस्‍तान की तरफ से हैदर अली 56(77) और रोहेल नजीर 62 (102) ने अर्धशतक जड़कर टीम को संकट से निकालने का प्रयास जरूर किया, लेकिन अन्‍य बल्‍लेबाजों की तरफ से सहयोग नहीं मिल पाने के कारण पड़ोसी देश की टीम सस्‍ते में सिमट गई.

पढ़ें:- IND vs NZ, 1st ODI, Live streaming: सुबह कितने बजे शुरू होगा भारत-न्‍यूजीलैंड वनडे मुकाबला

मैच में पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. महज नौ रन पर ही पाकिस्‍तान ने मोहम्‍मद हुरैरा के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया था. नए बल्‍लेबाज फाहद मुनीर 16 गेंद खेलने के बाद शून्‍य पर आउट हुए.

34 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद हैदर अली ने कप्‍तान रोहेल नजीर के साथ मिलकर 62 रन की अहम साझेदारी बनाई. यशस्‍वी जायसवाल ने अली को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद नए बल्‍लेबाज कासिम अकरम नौ रन बनाकर आउट हुए.

पढ़ें:- विराट कोहली ने किया साफ, केएल राहुल की टॉप ऑर्डर से छुट्टी, ये दोनों करेंगे डेब्‍यू के साथ ओपनिंग

TRENDING NOW

छठे नंबर पर खेलने आए मोहम्‍मद हैरिस 21 रन बनाकर आउट हुए. नजीर ने 42वें ओवर तक पाकिस्‍तान की लड़खड़ाती पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन उन्‍हें दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिल सका. सुशांत मिश्रा की गेंद पर शॉट लगाने के प्रयास में वो तिलक वर्मा को विकेट दे बैठे. इसके बाद जल्‍द ही पूरी टीम सिमट गई.