×

अफगानिस्‍तान के खिलाफ 3 भारतीय गेंदबाजों ने बनाए रिकॉर्ड

भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के आगे अफगानिस्‍तान की टीम अपने डेब्‍यू टेस्‍ट की पहली पारी में 109 रन पर ढेर हो गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 15, 2018 4:32 PM IST

अफगानिस्‍तान के ऐति‍हासिक टेस्‍ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने 3 रिकॉर्ड कायम किए। जिन गेंदबाजों ने खास उपलब्धि हासिल की उनमें तेज गेंदबाज उमेश यादव, इशांत शर्मा और अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/david-warner-scores-ton-against-australia-national-high-performance-in-a-practice-t20-match-720294″][/link-to-post]

बैंगलोर के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले जा रहे अफगानिस्‍तान के डेब्‍यू टेस्‍ट के दूसरे दिन शुक्रवार को उमेश यादव ने टेस्‍ट क्रिकेट में अपने विकेटों की संख्‍या 100 पहुंचाई। उन्‍होंने अफगानी बल्लेबाज रहमत शाह को आउट कर ये मुकाम हासिल किया।

उमेश टेस्ट में 100 विकेट पूरे करने वाले 22वें भारतीय हैं जबकि भारतीय तेज गेंदबाजों में उनका नंबर आठवां है। उमेश ने 37 टेस्ट की 71 पारियों के बाद 100 का आंकड़ा पार किया है। वो पूर्व दिग्गज जहीर खान के साथ सबसे ज्यादा मैचों में 100 विकेट पूरे करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं।

जहीर को पछाड़ चौथे सफल भारतीय टेस्ट गेंदबाज बने अश्विन

टीम इंडिया के सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। अफगानिस्तान के खिलाफ एक विकेट लेकर अश्विन ने जहीर खान के 311 टेस्ट विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इसी के साथ अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने 58 टेस्ट मैचों में कुल 312 विकेट लिए हैं।
टेस्‍ट में तीसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज बने इशांत

TRENDING NOW

इशांत शर्मा टेस्‍ट क्रिकेट में भारत की ओर से तीसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्‍होंने पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (236) को पीछे छोड़ा। इशांत को श्रीनाथ को पीछे छोड़ने के लिए 3 विकेट की दरकार थी। उन्‍हें पहली पारी में दो जबकि दूसरी पारी में अब तक एक विकेट लिए हैं। इस लिस्‍ट में कपिल देव (434) पहले जबकि जहीर खान (311) दूसरे स्‍थान पर हैं। इशांत के 82 टेस्‍ट में 237 विकेट हो गए हैं।