This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
शतकवीर चेतेश्वर पुजारा की मैराथन पारी को क्रिकेट बिरादरी ने सराहा
चेतश्वर पुजारा को छोड़ भारत का कोई भी बल्लेबाज 4 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के शुरुआती दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका।
Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - December 6, 2018 4:59 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में मैराथन पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की दिग्गजों ने जमकर सराहना की है।
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क सहित कई महान खिलाडि़यों ने पुजारा की इस संघर्षपूर्ण पारी की टवीट कर अपने-अपने शब्दों में प्रशंसा की है।
पुजारा ने अपनी शतकीय पारी के बूते भारत को मौजूदा टेस्ट में मुश्किल से निकालने में मदद की। शतकवीर पुजारा के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज 4 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के शुरुआती दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका।
Thx to @cheteshwar1 ton Indns will’ve something to bowl with but overall pretty reckless batting by top order..even so the stage is set fr an exciting Test match at Picturesque Adelaide.!
— Bishan Bedi (@BishanBedi) December 6, 2018
पढ़ें: एडिलेड में लगाया शतक टॉप 5 टेस्ट पारियों में से एक: चेतेश्वर पुजारा
एडिलेड ओवल की सपाट पिच पर भारत के लिए राहत का सबब पुजारा की शतकीय पारी रही जिन्होंने 246 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 123 रन बनाए।
Pujara wasn’t a part of the build-up narrative….India or Australia. It’s only fair that he dominates the first day of this #AusvInd Test series. Love it.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 6, 2018
पढ़ें: विदेशी दौरे पर एक बार फिर ढेर हुआ टॉप ऑर्डर, खुली पोल
वह पहले दिन की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। अपना 16वां टेस्ट शतक जमाने वाले पुजारा ने एक छोर नहीं संभाला होता तो भारतीय टीम 200 रन तक भी नहीं पहुंच पाती।
Champagne from Pujura #AUSvIND pic.twitter.com/6eUvshN4uB — Damien Fleming (@bowlologist) December 6, 2018
स्टंप पर भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 250 रन बना लिए थे।
An outstanding knock! https://t.co/SQ57qMl55f
— Jason Gillespie (@dizzy259) December 6, 2018
अश्विन के साथ की 62 रन की साझेदारी
चेतेश्वर पुजारा और रविचंद्रन अश्विन (25) ने 7वें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी कर टीम को 200 रन के पास पहुंचाया। पुजारा ने रोहित शर्मा के साथ 5वें विकेट के लिए 45 रन जोड़े जबकि युवा विकेटकीपर रिषभ पंत के साथ छठे विकेट पर 41 रन की साझेदारी कर टीम का कुल स्कोर 100 रन तक पहुंचाया।
Terrific innings from Pujara or “Steve” as the Yorkshire men called him as they couldn’t pronounce his first name Cheteshwar ! Congrats on a great
— Shane Warne (@ShaneWarne) December 6, 2018
Pujara brilliant innings!
— Michael Clarke (@MClarke23) December 6, 2018
One the great guys of the game .. What an innings from @cheteshwar1 … Steve as the Yorkshire team call him as they couldn’t pronounce his 1st name … #AUSvIND @FoxCricket #Adelaide
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 6, 2018
TRENDING NOW
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।