×

शतकवीर चेतेश्‍वर पुजारा की मैराथन पारी को क्रिकेट बिरादरी ने सराहा

चेतश्‍वर पुजारा को छोड़ भारत का कोई भी बल्लेबाज 4 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के शुरुआती दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - December 6, 2018 4:59 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्‍ट की पहली पारी में मैराथन पारी खेलने वाले भारतीय बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा की दिग्‍गजों ने जमकर सराहना की है।

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी, ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न और ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान माइकल क्‍लार्क सहित कई महान खिलाडि़यों ने पुजारा की इस संघर्षपूर्ण पारी की टवीट कर अपने-अपने शब्‍दों में प्रशंसा की है।

पुजारा ने अपनी शतकीय पारी के बूते भारत को मौजूदा टेस्ट में मुश्किल से निकालने में मदद की। शतकवीर पुजारा के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज 4 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के शुरुआती दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका।

पढ़ें: एडिलेड में लगाया शतक टॉप 5 टेस्ट पारियों में से एक: चेतेश्वर पुजारा

एडिलेड ओवल की सपाट पिच पर भारत के लिए राहत का सबब पुजारा की शतकीय पारी रही जिन्होंने 246 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 123 रन बनाए।

पढ़ें: विदेशी दौरे पर एक बार फिर ढेर हुआ टॉप ऑर्डर, खुली पोल

वह पहले दिन की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। अपना 16वां टेस्ट शतक जमाने वाले पुजारा ने एक छोर नहीं संभाला होता तो भारतीय टीम 200 रन तक भी नहीं पहुंच पाती।

स्‍टंप पर भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 250 रन बना लिए थे।

अश्विन के साथ की 62 रन की साझेदारी

चेतेश्‍वर पुजारा और रविचंद्रन अश्विन (25) ने 7वें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी कर टीम को 200 रन के पास पहुंचाया। पुजारा ने रोहित शर्मा के साथ 5वें विकेट के लिए 45 रन जोड़े जबकि युवा विकेटकीपर रिषभ पंत के साथ छठे विकेट पर 41 रन की साझेदारी कर टीम का कुल स्‍कोर 100 रन तक पहुंचाया।