×

Ravichandran Ashwin ने समझाया Nathan Lyon की फिरकी से कैसे अलग है उनकी गेंदबाजी

डे-नाइट टेस्‍ट के दूसरे दिन Ravichandran Ashwin की फिरकी के जाल में फंसकर ऑस्‍ट्रेलियाई मध्‍यक्रम सस्‍ते में ध्‍वस्‍त हो गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Published on - December 19, 2020 8:38 AM IST

भारतीय स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नॉथन लियोन (Nathan Lyon) से खुद की तुलना को खारिज करते हुए कहा कि वे दोनों अलग-अलग गेंदबाज है और दोनों ने अगल-अलग तरीके से सफलता हासिल की है।

नॉथन लियोन (Nathan Lyon) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 391 विकेट लिए हैं जबकि अश्विन के खाते में 369 विकेट है।अश्विन ने एक बार फिर से एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले डे-नाइट टेस्ट (Day Night Test) के दूसरे दिन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की और 55 रन देकर चार विकेट हासिल किए।

IND vs AUS: महज एक टेस्‍ट खेलकर भी Virat Kohli तोड़ सकते हैं सचिन-लारा-पोंटिग का ये बड़े रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने टीम के मध्य क्रम को अपने हाथों लिया। ऑस्ट्रेलियाई मध्य क्रम के तीन विकेट अश्विन के खाते में आए, जिसमें स्टीव स्मिथ का बड़ा विकेट भी है।

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दूसरे दिन के खेल समाप्ति के बाद पत्रकारों से कहा, देखिए, मेरा मानना है कि प्रत्येक स्पिनर है। कभी-कभी चीजें अनुपात से बाहर हो सकती हैं ..यहां तक कि खासकर टेस्ट में भी, नॉथन और मैं अलग-अलग तरीके से गेंदबाजी करते हैं। हम अलग-अलग तरह के गेंदबाज हैं और अगल-अलग तरीके से सफलता हासिल की है।

अश्विन ने साथ ही कहा कि उनका काम एक छोर को संभाले रखना और तेज गेंदबाजों को सपोर्ट करना है।

TRENDING NOW

Mohammad Amir की तरह मुझे भी PCB ने किया था परेशान, Shoaib Akhtar ने बताई आपबीती

भारतीय स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा, कभी कभी जब आप विदेश दौरे पर होते हैं और चार गेंदबाजों के साथ साथ उतरते हैं तो मेरा काम एक छोर को संभाले रखना और दूसरे छोर से तेज गेंदबाजों को रोटेट करना तथा उन्हें सपोर्ट करना होता है। साथ ही विकेट के लिए भी जाना होता है। मेरे लिए, बल्लेबाजों के लिए चीजें मुश्किल बनाना रनों का बचाव करना महत्वपूर्ण है।