×

सोशल मीडिया की नकारात्मकता को भुला ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं मिचेल मार्श

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पहला टेस्ट मैच ऐडिलेड में 6 दिसंबर और दूसरा टेस्ट मैच पर्थ में 14 दिसंबर से शुरू होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 27, 2018 6:26 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिशेल मार्श का कहना है कि वो भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में अपने आप को साबित करने की कोशिश करेंगे और उनको लेकर सोशल मीडिया पर जो नकारात्मकता फैली है उसे सकारात्मकता में बदलने की कोशिश करेंगे। मार्श को भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम में चुना गया है।

हाल में यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में मार्श का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इसके बाद से सोशल मीडिया के अलावा कई लोगों ने मार्श की आलोचना की थी। खराब प्रदर्शन के बाद भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम में चुना गया है। वो टीम में चुने गए अकेले ऑलराउंडर हैं। ऐसे में छह दिसंबर को ऐडिलेड में शुरू होने वाले टेस्ट मैच में उनका खेलना तय माना जा रहा है।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने मार्श के हवाले से लिखा है, “मुझे ये बात बेहद पसंद है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खेल को लेकर काफी जुनूनी हैं। हम जिस सोशल मीडिया की दुनिया में रहते हैं, वहां हर किसी के अपने विचार हैं। देश में इस तरह के विचार पैदा करना बेहद आसान हो गया है।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहता हूं। मैं हर बार टीम में रहूं इस पर हर कोई सहमत नहीं होगा, लेकिन मेरे पास करने के लिए काम है। मैं अपनी योग्यता के हिसाब से अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा। उम्मीद है कि मैं इस साल अच्छा प्रदर्शन कर सकूं। कौन जानता है कि मैं कुछ लोगों के विचार बदल सकूं।”