×

भारतीय टीम के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में टेस्ट की तैयारी के इरादे से उतरेंगे: बर्न्स

बर्न्स ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत के पास अच्छे गेंदबाज हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 3, 2020 5:31 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। पिंक गेंद से खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच को लेकर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स (Joe Burns) ने  अपनी प्रतिक्रिया दी है।

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलने हैं पहला मैच छह दिसंबर से खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 11 दिसंबर से शुरू होगा।

जानें कब-कहां देखें IND-AUS T20 की लाइव स्ट्रीमिंग और Telecast

बर्न्स ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘फोकस हमेशा मैच जीतने पर रहता है। ऑस्ट्रेलिया ए के लिये खेलते समय भी हम टेस्ट श्रृंखला की तैयारी और भारत पर दबाव बनाने के इरादे से ही उतरेंगे। हम कोशिश करेंगे कि भारतीय टीम लय नहीं बना सके।’

बर्न्स ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत के पास अच्छे गेंदबाज हैं और उन्हें अच्छी शुरूआत करनी होगी।

भारतीय स्पिन अटैक से प्रभावित हुए कैमरून ग्रीन; कहा- ऐसी गेंदबाजी कभी नहीं देखी

TRENDING NOW

उन्होंने कहा ,‘सलामी बल्लेबाजों की भूमिका अहम होगी। कई बार रन बनाने से ज्यादा गेंदों को खेलकर दबाव कम करना भी काफी जरूरी होता है। भारत के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है और वे कड़ी चुनौती पेश करेंगे। हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते। हमें अच्छी तैयारी के साथ उतरना होगा।’