×

मार्कस हैरिस ने कहा, 'आर अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की'

हैरिस ने कहा, "मैंने लाथन लियोन का कई बार सामना किया है। मुझे लगता है कि अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 7, 2018 6:30 PM IST

एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट डेब्यू करने वाले ओपनर मार्कस हैरिस को वापसी की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि स्पिनर आर अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी दूसरे दिन भारत की शानदार वापसी के बावजूद उनकी टीम अभी अभी मैच में बनी हुई है। भारत के पहली पारी में बनाए गए 250 रन के स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 191 रन बनाए थे।

अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की

हैरिस ने कहा, “मैंने लाथन लियोन का कई बार सामना किया है। मुझे लगता है कि अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने अलग-अलग विविधताओं के साथ गेंद को स्पिन कराया। अश्विन के खिलाफ रन बनाना मुश्किल था क्योंकि विराट कोहली ने बहुत अच्छी फील्डिंग लगा रखी थी। लेकिन हमें उम्मीद है कि हम इसका तोड़ ढूंढ़ लेंगे।”

भारतीय गेंदबाजों ने खुलकर खेलने नहीं दिया

हैरिस ने इस बात को माना कि भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की आजादी नहीं दी। उन्होंने कहा, “आप केवल तभी गेंदबाजों को दवाब में ला सकते हैं जब वे खुद को दबाव में लाने का आपको मौका देंगे। लेकिन विकेट इस तरह नहीं खेल रही थी कि जिससे ऐसा हो सके। हमारा रन औसत केवल दो के आसपास रहा, इसलिए हम समझते हैं कि उन्होंने (भारतीय गेंदबाजों ने) अच्छी गेंदबाजी की। यह एक मुश्किल दिन था और यहां रन बनाना आसान नहीं था। हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा संघर्ष दिखाया है।”

ऑस्ट्रेलिया मैच में बना हुआ है

हैरिस ने कहा, “आप चाहते हैं कि आप आएं और हर जगह शॉट खेलें। लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है और इसलिए इसे टेस्ट क्रिकेट कहते हैं। हम अभी भी लड़ रहे हैं और हम अभी भी मैच में बने हुए हैं।”

TRENDING NOW