×

'पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच हमें रास आएगी'

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्‍ट मैच शुक्रवार से खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 12, 2018 8:48 PM IST

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले वाका स्टेडियम में बुधवार को तेज और उछाल भरी पिच पर अभ्यास किया।

मेजबान टीम ने चार मैचों की सीरीज में वापसी करने के लिए पर्थ में तेज और उछाल भरी पिच बनाई है ताकि उसके तेज गेंदबाज इसका पूरा फायदा उठा सके।

पढ़ें: स्‍टार्क को मिला हैरिस का साथ, कहा- पर्थ टेस्‍ट में करेंगे शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस हैरिस  ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘विकेट गति और उछाल वाली है। यह हमें रास आएगी।’

इस बीच, भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी दावा करते हुए कहा कि उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं।

अरुण ने कहा, ‘हम इस बात से अवगत हैं कि वे परिस्थितियों का फायदा उठाएंगे और वे हमें कड़े चुनौती देंगे। लेकिन हमने भी इसके लिए अपनी रणनीतियों पर काम किया है।’

उन्होंने कहा, ‘तेज गेंदबाज अच्छा काम कर रहे हैं। केवल एक या दो नहीं, बल्कि कई गेंदबाज अच्छा कर रहे हैं।’

पढ़ें: अपने इंटरनेशनल करियर से संतुष्‍ट हैं पूर्व ओपनर गौतम गंभीर

भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा टेस्‍ट मैच शुक्रवार से पर्थ में खेला जाएगा। हैरिस ने एडिलेड टेस्‍ट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा।

हैरिस मूल रूप से वेस्‍ट ऑस्‍ट्रेलिया के ही रहने वाले हैं। बाद में वो मेलबर्न शिफ्ट हो गए थे। हैरिस भले ही विक्‍टोरिया की तरफ से खेलते हों लेकिन उनका दिल अभी भी वेस्‍ट ऑस्‍ट्रेलिया के लिए ही धड़कता है। हैरिस पर्थ के अपने होम ग्राउंड पर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे

TRENDING NOW

(इनपुट-आईएएनएस)