×

पृथ्वी शॉ के बाद रोहित शर्मा और आर अश्विन भी हुए चोटिल

शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले 13 सदस्यीय टीम का एलान किया गया जिसमें रोहित और अश्विन का नाम नहीं था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 13, 2018 10:17 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दूसरे टेस्ट से पहले दो और झटके लगे हैं। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट से बाहर हो गए हैं। शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले 13 सदस्यीय टीम का एलान किया गया जिसमें रोहित और अश्विन का नाम नहीं था।

एडिलेड टेस्ट में आर अश्विन ने 86.5 ओवर गेंदबाजी कर छह विकेट हासिल किए थे। अश्विन ने पहली पारी में 34 जबकि दूसरी पारी में कुल 52.3 ओवर की गेंदबाजी की थी। दोनों पारियों को उन्होंने 3-3 विकेट हासिल किए थे।

मैच के पांचवें दिन फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे और आखिर के ओवर्स में मैदान के बाहर थे। उनकी पीठ में कुछ तकलीफ बताई गई थी। उम्मीद थी की वह शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे लेकिन अंतिम 13 खिलाड़ियों की लिस्ट में उनके नाम के ना होने से साफ हो गया है कि वह फिट नहीं हैं।

बीसीसीआई का बयान

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘पृथ्वी के दायें टखने में चोट लग गयी थी और वह अच्छी प्रगति कर रहे हैं लेकिन अब भी उनका उपचार चल रहा है। आर अश्विन के पेट के बायें हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और अभी उनका उपचार चल रहा है। एडीलेड में पहले टेस्ट मैच के दौरान रोहित की पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने लगा था और उनका भी उपचार चल रहा है। वह भी दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।’’

अश्विन-रोहित की जगह जडेजा और हनुमा

आर अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है। रोहित शर्मा की जगह इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर हनुमा विहारी को टीम में जगह दी गई है। हनुमा ने इंग्लैंड में पहली पारी में अर्धशतक बनाया था जबकि तीन विकेट भी हासिल किए थे।

पृथ्वी शॉ भी चोटिल

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इलेवन के खिलाफ खेले गए प्रैक्टिस मैच के दौरान ओपनर पृथ्वी शॉ फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। चोटिल पृथ्वी ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान हल्की फुल्की दौड़ लगाई थी।