×

India vs England 1st Test LIVE Score and Updates: तीसरे दिन भी रुकावट बनेगी बारिश लेकिन फिलहाल आसमान साफ, कुछ ही पलों में मैच शुरू

Live Updates India vs England 1st Test Day-3: जेम्‍स एंडरसन ने दो गेंद पर चेतेश्‍वर पुजारा और विराट कोहली को आउट किया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 6, 2021 3:17 PM IST

LIVE Score India vs England 1st Test Day-3: नॉटिंघम टेस्ट में शुक्रवार को तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. पारी का भारत केएल राहुल (57*) और रिषभ पंत (7*) पर आज भारतीय पारी को संभालने का दारोमदार है. इससे पहले मैच के दूसरे दिन भारतीय ओपनिंग बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई थी. दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड दबाव में दिख रही थी.

लेकिन ऑली रॉबिन्सन ने रोहित शर्मा को बाउंसर के जाल में फंसाकर आउट किया तो मैच की कहानी भी बदलती दिखी. इसके बाद् चेतेश्वर पुजारा (4) और कप्तान विराट कोहली (0) जेम्स एंडरसर की लगातार 2 गेंदों में आउट हो गए.

TRENDING NOW

इसके बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (5) पर पारी संभालने का दारोमदार था लेकिन वह एक मुश्किल रन चुराने की कोशिश में थे. लेकिन जॉनी बेयरस्टो के थ्रो पर वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड की टीम अब खेल में हावी दिख रही थी. लेकिन बारिश ने खेल पर अपना प्रभाव दिखा दिया और दूसरे दिन का खेल पूरा नहीं हो पाया.