×

भारत बनाम इंग्लैंड पांचवा टेस्ट: इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने पूरे किए 11,000 रन

140 टेस्ट मैचों में यह आंकड़ा पार किया कुक ने, सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले आठवें खिलाड़ी बनें कुक।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - December 16, 2016 10:45 AM IST

live cricket score, live score, live score cricket, india vs england live, india vs england live score, ind vs england live cricket score, india vs england 5th test match live, india vs england 5th test live, cricket live score, cricket score, cricket, live cricket streaming, live cricket video, live cricket, cricket live Chennai
भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट आज चेन्नई में खेला जा रहा है। © Getty Images

भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें और आखिरी मैच में आज इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और मैदान पर आए कप्तान एलिस्टेयर कुक। मैच के पहले ओवर में उमेश यादव की पहली ही गेंद पर दो रन लेते ही कुक ने अपने टेस्ट करियर का एक और कीर्तिमान हासिल किया। कुक ने इस रन के साथ अपने 11,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। चेन्नई टेस्ट से पहले कुक ने 139 टेस्ट में 10,998 रन बनाए थे। सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में कुक ने आठवां स्थान पा लिया है। ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड पांचवे टेस्ट का फुल स्कोरकार्ड यहां देखें

कुक ने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत साल 2006 में भारत के खिलाफ ही की थी और अब भारत के खिलाफ ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। इसी के साथ कुक सबसे कम उम्र में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए है। कुक के अलावा इस सूची में सचिन तेंदुलकर, रिकी पॉन्टिंग, राहुल द्रविड़, कुमार संगाकारा, ब्राइन लारा और एलेन बॉर्डर जैसे दिग्गजों के नाम हैं। वहीं सबसे तेज 11,000 रन बनाने का खिताब श्रीलंका के कुमार संगाकारा के नाम है जिन्होंने 208 पारियों में यह आंकड़ा पार किया था। वहीं भारत के सचिन तेंदुलकर ने 223 पारियों में 11,000 रन बनाए। कुक को यह मुकाम पाने में 252 पारियां लगी। टेस्ट में कुक का औसत 46.40 का है जो इस सूची में मौजूद खिलाड़ियों के मुकाबले काफी कम है। ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवा टेस्ट, पहला दिन(लाइव ब्लॉग): इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

TRENDING NOW

खिलाड़ी देश पारी
कुमार संगाकारा श्रीलंका 208
ब्राइन लारा वेस्ट इंडीज 213
रिकी पॉन्टिंग ऑस्ट्रेलिया 222
सचिन तेंदुलकर भारत 223
राहुल द्रविड़ भारत 234
जैक कॉलिस साउथ अफ्रीका 234
महेला जयवर्धने श्रीलंका 237
एलिस्टेयर कुक इंग्लैंड 252
शिवनारायण चंद्रपॉल वेस्ट इंडीज 256
एलेन बॉर्डर ऑस्ट्रेलिया 259

आज के मैच में कुक को एक कप्तानी पारी खेलकर अपनी टीम का नेतृत्व करना होगा। मेहमान टीम ने अब तक इस सीरीज में सभी मैच हारें हैं इसलिए वनडे सीरीज शुरू होने से पहले यह एक मैच जीतकर इंग्लैंड टीम का हौसला कुछ बढ़ेगा। कुक इस समय छह रन बनाकर खेल रहे हैं वहीं उनके जोड़ीदार कीटन जेन्निंग्स ईशांत शर्मा की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं।