×

LIVE BLOG

IND vs ENG 5th Test: पहला दिन भारत के नाम, इंग्लैंड के स्कोर से अब 83 रन पीछे

India vs England Live Score 5th Test Day 1, IND vs ENG: नमस्कार, भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट आज से शुरू हो रहा है. यह मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन के खेल, कॉमेंट्री और स्कोरकार्ड में आपका स्वागत है. क्रिकेटकंट्री पर आपको मिलेगा गेंद-दर-गेंद अपडेट और लाइव स्कोरकार्ड.

Rohit Sharma
PIC- BCCI

IND vs ENG 5th Test Day 1, India vs England: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में एक विकेट पर 135 रन बनाए. इग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे जिससे भारत अब 83 रन से पीछे है और उसके नौ विकेट शेष हैं. दिन का खेल खत्म होने पर रोहित शर्मा 52 जबकि शुभमन गिल 26 रन बनाकर खेल रहे थे.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने सर्वाधिक 79 रन बनाए.भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने पांच जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट चटकाए. भारतीय टीम ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना रखी है. इस टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों को काफी ब्रेक मिला है. रांची में खेले चौथे टेस्ट में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी.

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (डब्ल्यू), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

IND vs ENG Live Score 5th Test: पहले दिन का खेल समाप्त

इंग्लैंड के 218 रनों के जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 135 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 52 और शुभमन गिल 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs ENG Live Score 5th Test: भारत के 100 रन पूरे, जायसवाल ने ठोका पचासा

यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़ने के बाद भारत को 100 रन के पार पहुंचा दिया है. लेकिन अर्धशतक के बाद शोएब बशीर ने जायसवाल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.

IND vs ENG Live Score 5th Test: यशस्वी जायसवाल के टेस्ट में 1000 रन पूरे

धर्मशाला टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने पहले दिन इतिहास रच दिया है. जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं.

IND vs ENG Live Score 5th Test: भारत के 50 रन पूरे

रोहित शर्मा ने चौके के साथ भारत के 50 रन पूरे कर दिए हैं. 12 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर- 56/0. रोहित 30 और जायसवाल 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs ENG Live Score 5th Test: शोएब बशीर का महंगा ओवर

यशस्वी जायसवाल ने शोएब बशीर के एक ही ओवर में जड़ दिए 3 गगनचुंबी छक्के. इनमें 2 छक्के बैक टू बैक जड़ दिए.

IND vs ENG Live Score 5th Test: रोहित बाल-बाल बचे

जेम्स एंडरसन की गेंद को खेलने की कोशिश में रोहित ने विकेट के पीछे थमाया कैच और अंपायर ने आउट का इशारा कर दिया. लेकिन रिव्यू ने कप्तान रोहित को बचा लिया है. गेंद बल्ले से नहीं बल्कि पैड से लगी थी.

IND vs ENG Live Score 5th Test: भारत की सलामी जोड़ी मैदान में उतरी

भारतीय सलामी जोड़ी इंग्लैंड के 218 रनों का पीछा करने के लिए मैदान में उतर चुकी है. रोहित और यशस्वी ने 5 ओवर में 18 रन भारत के खाते में लगा दिए हैं. दिन का खेल खत्म होने में अभी करीब 25 ओवर बाकी हैं. ऐसे में भारत अपना विकेट खोना नहीं चाहेगा.

IND vs ENG Live Score 5th Test: इंग्लैंड 218 पर ढेर

आर अश्विन के हाथ चौथी सफलता लगी और इंग्लैंड 218 रनों पर ढेर हो गया है. अश्विन ने एंडरसन को डक पर आउट किया. कुलदीप 5 जबकि अश्विन ने 4 विकेट अपनी झोली में डाले.

IND vs ENG Live Score 5th Test: बेन फोक्स रहे अनलकी

आर अश्विन ने बेन फोक्स का शिकार करते हुए इंग्लैंड को 9वां झटका दे दिया है. इंग्लैंड को 218 रनों के स्कोर पर ये बड़ा झटका लगा है. अश्विन के खाते में तीसरा विकेट आ गया है.

IND vs ENG Live Score 5th Test: चाय के बाद इंग्लैंड के 200 रन पूरे

इंग्लैंड के बशीर और फोक्स संघर्ष करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. चाय के बाद इंग्लैंड ने 200 रन भी पूरे कर लिए हैं. यहां से दोनों बल्लेबाजों का इरादा 30-40 रन जोड़ने का होगा.

IND vs ENG Live Score 5th Test: भारत के नाम रहा दूसरा सेशन

भारत ने दूसरे सत्र में इंग्लैंड को घुटने पर ला दिया है. इस सेशन में कुल 6 विकेट चटकाए. इंग्लैंड ने लंच तक 194 रन पर 8 विकेट गंवा दिए हैं. कुलदीप यादव 5 जबकि आर अश्विन 2 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं.

IND vs ENG Live Score 5th Test: अश्विन ने एक ही ओवर में झटके 2 विकेट

अश्विन ने अपने 1 ओवर में ही इंग्लैंड के 2 बल्लेबाजों का शिकार कर लिया है. मार्क वुड और टॉम हार्टली को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. इंग्लैंड अब ऑलआउट के करीब पहुंच गई है.

IND vs ENG Live Score 5th Test: इंग्लैंड के 6 विकेट डाउन

इंग्लैंड ने एक ही स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए. और तो और तीन रिव्यू भी खराब हुए. और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने पांच विकेट पूरे किए. बेन स्टोक्स को LBW कर कुलदीप ने पांचवां विकेट लिया. यह बड़ी रॉन्ग वन थी. स्टोक्स ने क्रीज में पीछे जाकर गेंद को खेलना चाहा. गेंद पैड पर लगी. न गेंद बैट पर लगी थी और न ही लाइन के बाहर. लेकिन कप्तान स्टोक्स ने रीव्यू लेने का फैसला किया. लेकिन रीप्ले में साफ हो गया कि गेंद मिडल-स्टंप से लग रही थी.

IND vs ENG Live Score 5th Test: कुलदीप का पंजा

कप्तान बेन स्टोक्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए और कुलदीप यादव का 5वां शिकार बने. इंग्लैंड अब मुश्किल में घिर गई है.

IND vs ENG Live Score 5th Test:

जॉनी बेयरस्टो 100वें टेस्ट कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके साथ ही कुलदीप ने टेस्ट में पूरे किए अपने 50 विकेट.

IND vs ENG Live Score 5th Test: इंग्लैंड 150 के पार

इंग्लैंड ने 41 ओवर खेलने के बाद स्कोरबोर्ड पर 150 से ज्यादा रन लगा दिए हैं. अब सारा दारोमदार जॉनी बेयरस्टो और जो रूट के कंधो पर है. दोनों के बीच 16 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

IND vs ENG Live Score 5th Test: कुलदीप यादव को मिली तीसरी सफलता

कुलदीप यादव ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. जैक क्रॉली को आगे बढ़ना भारी पड़ गया. गेंद सीधा विकेट से जा टकराई. शतक से चूक गए क्रॉली. 79 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

IND vs ENG Live Score 5th Test: लंच के बाद 23 रन जोड़े

लंच के बाद से भारत को तीसरे विकेट की तलाश है. बुमराह और कुलदीप लगातार हमला कर रहे हैं. इस बीच रूट और क्रॉली ने 23 रन की साझेदारी कर ली है.

IND vs ENG Live Score 5th Test: लंच के बाद खेल फिर शुरु

लंच खत्म हो चुका है और क्रॉली एक बार फिर मैदान में हैं. उनका साथ देने के लिए जो रूट नए बल्लेबाज के रुप में क्रीज पर आए हैं. यहां से दोनों बड़ी साझेदारी करना चाहेंगे.

IND vs ENG Live Score 5th Test: लंच से पहले कुलदीप के हाथ लगी दूसरी सफलता

कुलदीप ने ऑली पोप को 11 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है. इसके साथ ही इंग्लैंड को लगा 100 रन पर दूसरा झटका. लंच का ऐलान भी कर दिया गया है. लंच तक इंग्लैंड का स्कोर- 100/2

IND vs ENG Live Score 5th Test: इंग्लैंड 100 के करीब

पहला विकेट गिरने के बावजूद इंग्लैंड ने 25 ओवर में 99 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. जैक क्रॉली अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं. वहीं ऑली पोप 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs ENG Live Score 5th Test: कुलदीप ने दिलाई पहली सफलता

भारत को पहली सफलता मिल गई है. कुलदीप यादव ने बेन डकेट को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. डकेट 27 रन के स्कोर पर शुभमन गिल को कैच थमा बैठे.

IND vs ENG Live Score 5th Test: इंग्लैंड का अर्धशतक

बेन डकेट और क्रॉली ने टीम का स्कोर 15 ओवर में 51 रन पहुंचा दिया. धर्मशाला की पिच अब तक मेहमान टीम के लिए अच्छी साबित हो रही है.

IND vs ENG Live Score 5th Test: अश्विन ने धर्मशाला में रचा इतिहास

IND vs ENG Live Score 5th Test: 10 ओवर में 35 रन

बेन डकेट और जैक क्रॉली ने इंग्लैंड को बेहतरीन शुरुआत दी है. दोनों के बीच 10 ओवर में 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है. क्रॉली 23 और डकेट 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

india vs england, ind vs eng, rajat patidar, devdutt padikkal
IND vs ENG Live Score 5th Test Day 1, India vs England: क्या बोले रोहित शर्मा

IND vs ENG Live Score 5th Test Day 1, India vs England: रोहित शर्मा ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी ही करते. इस सीरीज में हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और हमारी कोशिश होगी कि इस सीरीज का अंत अच्छी तरह करें. सीरीज के बाकी मैचों की पिचों पर जितना उछाल मिला है यहां उससे ज्यादा उछाल होना चाहिए. यहां बल्लेबाजी करना भी आसान होना चाहिए और मुझे नहीं लगता कि यह बहुत ज्यादा बदलनी चाहिए.

अश्विन की तारीफ में उन्होंने काह कि वह भारतीय क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी हैं. 100वां टेस्ट बहुत गर्व की बात है. टीम की बात करें तो बुमराह की वापसी हुई है. और पिछली रात रजत पाटीदार के टखने में चोट लग गई थी और देवदत्त पडिक्कल को मौका मिला है.

IND vs ENG Live Score 5th Test Day 1, India vs England: देवदत्त पडिक्कल का डेब्यू

IND vs ENG Live Score 5th Test Day 1, India vs England: भारत ने इस मैच में दो बदलाव किए गए हैं. जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. उन्हें रांची में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था. उनके स्थान पर आकाश दीप को मौका मिला था. पिछले मैच में डेब्यू करने वाले आकाश दीप को आराम दिया गया है. वहीं रजत पाटीदार की जगह देवदत्त पडिक्कल को जगह मिली है. यह बाएं हाथ इस बल्लेबाज का यह पहला टेस्ट मैच है. कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि रजत पाटीदार को कल शाम प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी और इस वजह से देवदत्त को मौका मिला है.

india vs england, ind vs eng, ben stokes, rohit sharma
IND vs ENG Live Score 5th Test Day 1, India vs England: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

IND vs ENG Live Score 5th Test Day 1, India vs England: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पिच को देखकर पहले बैटिंग ही करने का फैसला किया है. यह अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का एक और मौका है. जॉनी बेयरस्टो का यह 100वां टेस्ट मैच है. वह सभी फॉर्मेट में हमारे सबसे शानदार खिलाड़ियों में हैं. अभी कुछ वक्त पहले उन्होंने अपने परिवार के सामने 100वें टेस्ट की कैप पहनी

ind vs eng, india vs england, james anderson, most wickets in test, england paceers 06/03/2024 8:00 pm
IND vs ENG Live Score 5th Test Day 1, India vs England: 700 विकेट से दो विकेट दूर जेम्स एंडरसन

IND vs ENG Live Score 5th Test Day 1, India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से पांचवां टेस्ट खेला जाएगा. इंग्लैंड के पेसर जेम्स एंडरसन 700 विकेट से सिर्फ दो विकेट दूर हैं. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीसरे गेंदबाज होंगे जो इस मुकाम तक पहुंचेंगे. हालांकि कोई भी पेसर यहां तक नहीं पहुंचा है.

trending this week