×

इंग्लैंड के कप्तान एलियेस्टर कुक के आउट होने पर ट्विटर प्रतिक्रिया

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उड़ाया इंग्लैंड के कप्तान एलियेस्टर कुक का विकेट।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 18, 2016 2:42 PM IST

england live, india vs england live score, ind vs england live cricket score, india vs england 2nd test match live, india vs england 2nd test live, cricket live score, cricket score, cricket, live cricket streaming, live cricket video, live cricket, cricket live visakhapatnam

शमी की गेंद पर बोल्ड हुए एलियेस्टर कुक। © Getty Images

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन हैं, भारतीय टीम 455 के स्कोर पर आल आउट हो गई जिसके बाद इंग्लैंड को बल्लेबाजी का मौका मिला। इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज एलियेस्टर कुक और युवा हसीब हमीद मैदान पर उतरे। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी की शुरूआत करने का अवसर दिया। एक छोर से उमेश यादव और दूसरी तरफ से मोहम्मद शमी, दोनों गेंदबाज 140 से ज्यादा की गति से गेंदबाजी कर रहे हैं। कोहली का यह फैसला जल्द ही सही साबित भी हुआ क्योंकि तीसरे ही ओवर में शमी ने इंग्लैंड के कप्तान कुक का विकेट उड़ा दिया। ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट का फुल स्कोरकार्ड

शमी के ओवर की तीसरी गेंद पर कुक गेंद की गति और उछाल दोनों से मात खाए और दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। शमी ने ऑफ स्टंप को दो टुकड़ों में तोड़ दिया और क्या खूबसूरत नजारा । शाायद इससे बेहतर विकेट हो नहीं सकता किसी तेज गेंदबाज के लिए। वहीं कुक काफी नाखुश अपने आप से, 455 जैसे विशाल स्कोर का पीछा करने के लिए उनका क्रीज पर रहना जरूरी था। इसी के साथ इंग्लैंड ने चार रन पर अपना पहला विकेट खोया। हालांकि इस समय क्रीज पर जो रूट और हमीद मौजूद हैं जिन्हें आउट करना भारत के लिए चुनौती होगी लेकिन कुक के विकेट ने भारतीय टीम के हौसले काफी बढ़ा दिए है। वहीं भारतीय फैन्स भी इससे काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। इन्हीं में से कुछ मजेदार ट्वीट्स हम आपके लिए लाए हैं। ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का लाइव ब्लॉग हिंदी में

 

 

 

 

 

 

 

 


भारत ने मैच में शुरूआती पकड़ तो बना ली है लेकिन इसे बरकरार रखने के लिए रूट और हमीद को आउट करना बेहद जरूरी है। कोहली के दिमाग में भी यही चल रहा होगा कि आज का खेल खत्म होने से पहले दो और विकेट हासिल किए जाएं।