×

अपने 100वें टेस्ट को खास बनाने का प्रयास करूंगा: स्टुअर्ट ब्रॉड

भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पहला टेस्ट स्टुअर्ट ब्रॉड के करियर का 100वां टेस्ट होगा

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 8, 2016 12:23 PM IST

 

live cricket score, live score, live score cricket, india vs england live, india vs england live score, ind vs england live cricket score, india vs england 1st test match live, india vs england 1st test live, cricket live score, cricket score, cricket, live cricket streaming, live cricket video, live cricket, cricket live rajkot
भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा © Getty Images

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए काफी खास रहने वाला है। भारत के खिलाफ खेला जाने वाला पहला टेस्ट तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के करियर का 100वां टेस्ट होगा। स्टुअर्ट ब्रॉड 100वां टेस्ट खेलने वाले टेस्ट क्रिकेट के 139 साल के इतिहास में दुनिया के सिर्फ 64वें खिलाड़ी होंगे। 30 साल के ब्रॉड ने माना कि टेस्ट क्रिकेट में 100वें मैच तक पहुंचना आसान नहीं रहा। पहले टेस्ट मैच में ब्रॉड को उनके सबसे पसंदीदा साझेदार जेम्स एंडरसन का साथ नहीं मिल पाएगा लेकिन ब्रॉड को इस बात की खुशी है कि वह फिट है और आने वाले मुकाबलों में भारत को अपनी गेंदबाजी से बहुत परेशान करेगा।

अपने 100वें टेस्ट को यादगार बनाने के लिए उत्सुक दिख रहे ब्रॉड ने कहा ‘जी हां, मैं ये बखूबी जानता हूं कि यह मेरे लिए कितनी बड़ी उपलब्धि होगी। मुझे इस बात की और ज्यादा खुशी है कि मेरा 100वां टेस्ट सीरीज का पहला मैच हगा। ब्रॉड ने साथ ही माना कि जेम्स एंडरसन के ना होने पर मुझपर अतिरिक्त दबाव बढ़ेगा, लेकिन हमारे गेंदबाजों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझते हुए उस दबाव को बराबर-बराबर झेलना होगा और 20 विकेट झटकने होंगे।’ ये भी पढ़ें: इन चार कारणों से हार सकती है टीम इंडिया

TRENDING NOW

ब्रॉड ने आगे कहा कि इससे बड़ा कोई और लम्हा नहीं हो सकता कि आप दुनिया की नंबर एक टीम के साथ सीरीज खेलने जा रहे हैं और मैं अपना 100वां टेस्ट इतनी सश्क्त और मजबूत टीम के खिलाफ खेलने जा रहा हूं। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि हमारी टीम सीरीज में भारतीय टीम के मुकाबले थोड़ी कमजोर है लेकिन हम अपना शत-प्रतिशत देंगे। आपको बता दें कि जनवरी 2013 के बाद भारत ने अपने घरेलू मैदान पर 13 टेस्ट खेले हैं जिनमें 12 में भारत ने जीत हासिल की है तो एक मैच ड्रॉ रहा है। साथ ही इंग्लैंड वो आखिरी टीम है जिसने भारत को भारत में आखिरी बार 2012 में हराया था।  ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश पीएम के सामने कप्तान एलेस्टर कुक की चुटकी ली