×

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में इतने छक्‍के लगाए की बन गया ये रिकॉर्ड

भारतीय टीम अब अगली सीरीज इंग्‍लैंड के खिलाफ खेलेगी। इंग्‍लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 3 जुलाई से तीन टी-20, तीन वनडे और 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Published: Jun 30, 2018, 05:34 PM (IST)
Edited: Jun 30, 2018, 05:36 PM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर इंग्‍लैंड दौरे के लिए बेहतरीन अभ्‍यास कर लिया है। टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सरीज में मेजबान टीम का क्‍लीन स्‍वीप किया। इस दौरान विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने कई रिकॉर्ड भी बना डाले।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-ireland-kevin-o-brien-now-have-joint-second-most-ducks-in-t20i-723376″][/link-to-post]

भारत ने आयरलैंड को दूसरे टी-20 में 143 रन से हराकर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। पहले मैच में भारत ने 76 रन से जीत दर्ज की थी। दूसरे टी-20 में भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 213 रन बनाए थे। इस दौरान टीम इंडिया ने कुल 13 छक्‍के लगाए।

यह दूसरा मौका है जब भारतीय टीम ने टी-20 कि किसी एक पारी में इतने छक्‍के लगाए हैं। भारत ने इससे पहले साल 2009 में क्राइस्‍टचर्च में खेले गए मुकाबले में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भी 13 छक्‍के लगाए थे।

भारतीय टीम ने टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे अधिक छक्‍के एक पारी में श्रीलंका के खिलाफ लगाए हैं। टीम इंडिया ने वर्ष 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ अपनी पारी में कुल 21 छक्‍के लगाए थे।

पिछले वर्ष भारतीय टीम ने बंगलूरू में इंग्‍लैंड के खिलाफ 12 छक्‍के लगाए थे जबकि मौजूदा आयरलैंड दौरे पर पहले टी-20 मैच में टीम ने 12 छक्‍क जड़े थे। दूसरे टी-20 में भारत की ओर से ओपनर केएल राहुल ने 6, सुरेश रैना ने 3 जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांडया ने 9 गेंदों पर 4 छक्‍के जड़ डाले।

TRENDING NOW

भारतीय टीम अब अगली सीरीज इंग्‍लैंड के खिलाफ खेलेगी। इंग्‍लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 3 जुलाई से तीन टी-20, तीन वनडे और 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलेगी।