×

कप्तान के रूप में भारतीय सरजमीं पर विराट कोहली का पहला शतक

विराट कोहली कप्तान बनने के बाद से अब तक भारतीय सरज़मीं पर शतक नहीं बना सके थे लेकिन तीसरे टेस्ट में उन्होंने इस शतक के अपने सूखे को खत्म किया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 8, 2016 5:45 PM IST

विराट कोहली ने कप्तान के रूप में भारतीय धरती पर पहला शतक जमाया © AFP
विराट कोहली ने कप्तान के रूप में भारतीय धरती पर पहला शतक जमाया © AFP

विराट कोहली ने भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक बनाया। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका 13वां शतक है। सीरीज में अब तक बड़ी पारी के लिए संघर्ष कर रहे कोहली ने इस पारी के दौरान कुछ बेहद आकर्षक स्ट्रोक्स लगाए और अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। कोहली ने भारतीय सरजमीं पर अपने शतकों के सूखे को खत्म करते हुए काफी लंबे समय बाद शतक बनाया। इससे पहले कोहली ने भारतीय सरजमीं पर अपना अंतिम शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 साल पहले 2013 चेन्नई टेस्ट में लगाया था।

कप्तान बनने के बाद से बल्लेबाज के रूप में भी कोहली अभी तक भारतीय सरजमीं पर कुछ खास नहीं कर सके थे। उन्होंने कप्तान के रूप में विदेशी धरती पर तो 6 शतक जमाए थे, लेकिन भारतीय विकेटों पर उन्होंने अभी तक एक भी शतक नहीं जमाया था। मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उन्होंने कप्तान के रूप में शतक जमाकर भारत में शतकों के अपने सूखे को खत्म किया। अब दर्शकों को उम्मीद है कि कोहली इस शतकीय पारी को दोहरे शतक में बदलेंगे और भारत को बड़े स्कोर तक ले जाएंगे। [Also Read: अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में 2,000 रन पूरे किये]

TRENDING NOW

कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जमाया था। उसके बाद से उनका बल्ला शांत था लेकिन तीसरे टेस्ट में उन्होंने रहाणे के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतक जमाकर अपने रनों के अकाल को खत्म किया। कोहली ने तीसरे विकेट के लिए रहाणे के साथ 167 रनों की साझेदारी निभाई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कोहली 103 और रहाणे 79 रन बनाकर विकेट पर टिके हुए हैं।