×

हैमिल्‍टन वनडे: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की नजर 4-0 की बढ़त पर

पांच मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 3-0 से आगे है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 30, 2019 8:17 PM IST

दोहरे शतक जमाने में माहिर भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को चौथे वनडे मैच में अंतरराष्ट्रीय मैचों का अपना ‘दोहरा शतक’ यादगार बनाना चाहेंगे।

पढ़ें: परेरा बोले- मजाक बन कर रह गई श्रीलंका टीम, एसएलसी से हस्‍तक्षेप की मांग की

सीरीज पहले ही जीत चुकी भारतीय टीम की नजरें ‘क्लीन स्वीप’ पर रहेगी। वहीं वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक बना चुके रोहित कार्यवाहक कप्तान के रूप में अपने उम्दा रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे। सेडन पार्क की बल्लेबाजों की मददगार पिच पर न्यूजीलैंड के लिये फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना आसान नहीं होगा।

‘4-0 हुआ तो 52 साल में पहली बार होगा ऐसा’

भारत अगर 4-0 की बढत बना लेता है तो किसी भी प्रारूप में 52 साल में न्यूजीलैंड में यह उसकी सबसे बड़ी जीत होगी। भारत ने पहली बार 1967 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था।

टीम इंडिया के पास बेंच स्‍ट्रेंथ आजमाने का मौका

बाकी दो मैचों में भारत के पास अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का सुनहरा मौका है। महेंद्र सिंह धोनी की मांसपेशी की चोट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन टीम सूत्रों के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है। उनकी उपलब्धता के बारे में फैसला मैच से पहले ही लिया जाएगा।

पढ़ें: चौथे वनडे से पहले सेंटनर ने भरी हुंकार, बोले-हमें आक्रामक बने रहना होगा

धोनी के खेलने पर वह विराट कोहली की जगह लेंगे जिन्हें बाकी मैचों में आराम दिया गया है।

शुभमन गिल कर सकते हैं डेब्‍यू

वैसे प्रतिभाशाली शुभमन गिल को भी सीनियर टीम की जर्सी पहनने का मौका दिया जा सकता है। क्रिकेट पंडित उनके स्ट्रोक्स में विराट कोहली के शॉट्स की झलक देखते हैं।

कोहली ने माउंट माउंगनुइ में जीत के बाद कहा था, ‘जब मैं 19 साल का था तो शुभमन का 10 प्रतिशत भी नहीं था।’

कोहली से तारीफ सुनने के बाद कोच रवि शास्त्री और रोहित उसे चौथे नंबर पर मौका दे सकते हैं जहां अंबाती रायडू चमत्कारिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।

ऐसे में कार्तिक को दिया जा सकता है आराम

युवा शुभमन गिल और महेंद्र सिंह धोनी दोनों के खेलने पर दिनेश कार्तिक को आराम दिया जा सकता है।

गेंदबाजी में शमी को आराम दिया जा सकता है

गेंदबाजी में कुलदीप यादव आठ और युजवेंद्र चहल छह विकेट ले चुके हैं। दो बार मैन ऑफ द मैच रह चुके मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की शुरूआत के बाद से लगातार खेल रहे हैं।

शमी को आराम देने पर खलील अहमद या मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है।

न्यूजीलैंड के लिए यह सीरीज हर विभाग में निराशाजनक रही है

न्यूजीलैंड के लिए यह सीरीज हर विभाग में निराशाजनक रही है। उसके बल्लेबाज कुलदीप और चहल की गेंदों को पढ नहीं पा रहे। शमी भी पहले स्पैल में काफी प्रभावी रहे हैं।

विलियमसन अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए। वहीं मार्टिन गुप्टिल फ्लॉप रहे हैं। टॉम लैथम और रॉस टेलर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे । गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट को दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल रहा है।

तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल और लेग स्पिनर ईश सोढी भी नहीं चल पाए। ऑलराउंडर जिम्मी नीशम को टीम में शामिल किया गया है।

टीमें :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या।

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम, मार्टिन गुप्टिल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, ट्रेंट बोल्ट, हेनरी निकोल्स, टॉड एस्टल, लोकी फर्ग्‍यूसन, मैट हेनरी, कोलिन मुनरो, जिम्मी नीशम, मिशेल सेंटनर और टिम साउदी।