×

चेतेश्वर पुजारा टीम के लिए बेहद खास हैं: अनिल कुंबले

कुंबले ने पुजारा को टीम के लिए बेहद खास बताया और कहा कि टीम प्रबंधन की तरफ से पुजारा के ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 28, 2016, 07:06 PM (IST)
Edited: Sep 28, 2016, 07:06 PM (IST)

पुजारा ने कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाया था © AFP
पुजारा ने कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाया था © AFP

भारतीय टीम के मुख्य कोच और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने बुधवार को चेतेश्वर पुजारा को टीम के शीर्ष क्रम का महत्वपूर्ण बल्लेबाज बताया। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच खेलने यहां पहुंच चुकी है। दूसरे टेस्ट के लिए टीम के साथ कोलकाता पहुंचे कुंबले ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुझे नहीं लगता कि पुजारा ने कभी राहत की सांस ली होगी, लेकिन टीम प्रबंधन की तरफ से पुजारा के ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं है। वह टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।”

टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने पुजारा से वेस्टइंडीज दौरे पर स्ट्राइक रेट में सुधार करने को कहा था। लेकिन, कुंबले ने कहा कि बल्लेबाजों को परिस्थिति के हिसाब से खेलना पड़ता है। पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर ने कहा, “आपको परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करनी होती है। विराट सही थे, लेकिन वेस्टइंडीज में पुजारा की दोनों पारी उपयुक्त थीं, क्योंकि मुरली विजय जल्दी आउट हो गए थे। इसके बाद उन्होंने शिखर धवन के साथ अच्छी साझेदारी की थी। हम सभी टेस्ट मैच में पहले सत्र की अहमियत जानते हैं।” [ALso Read: स्ट्राइक रेट गेंदबाजों के लिए है, बल्लेबाजों के लिए नहीं: अनिल कुंबले]

TRENDING NOW

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। भारतीय टीम शुक्रवार को ईडेन गार्डन में दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। पहले टेस्ट में बल्लेबाजी में पुजारा और विजय ने शानदार प्रदर्शन किया था तो गेंदबाजी में जडेजा और अश्विन ने भारत के 500वें टेस्ट को ऐतिहासिक जीत में बदलने की पटकथा लिखी थी। फिलहाल फैंस को भारतीय टीम से दूसरे टेस्ट में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है।