×

रविचन्द्रन अश्विन ने रचा इतिहास, पूरे किये टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट

कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में विलियमसन का विकेट चटकाने के साथ ही अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - September 25, 2016 3:52 PM IST

रविचन्द्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किये © AFP
रविचन्द्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किये © AFP

भारत के 500वें टेस्ट को रविचन्द्रन अश्विन ने अपने लिये यादगार बना लिया है। इस ऐतिहासिक टेस्ट में अश्विन ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दूसरी पारी में अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिये हैं। अश्विन ने अपने 37वें टेस्ट मैच में ये कारनामा अंजाम दिया और साथ वो टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 200 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट के नाम दर्ज है। ग्रिमेट ने सिर्फ 36 टेस्ट मैचों में 200 विकेट चटकाने कारनामा अंजाम दिया था।

अश्विन के पास ग्रिमेट के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर संयुक्त रूप से नंबर एक बनने का मौका था, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा टेस्ट जो कि अश्विन के करियर का 36वां टेस्ट मैच था बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था। इस कारण इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए। लेकिन उन्होंने अपने 37वें टेस्ट में ये 200 विकेट लेने का कारनामा अंजाम दिया। अश्विन को 200 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 7 विकेट की जरूरत थी जिसमें न्यूजीलैंड की पहली पारी में उन्होंन 4 विकेट चटकाने के बाद दूसरी पारी में भी 3 विकेट चटकाकर इस रिकॉर्ड के साथ अपना नाम जोड़ लिया। [Also Read: भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट, फुल स्कोरकार्ड हिंदी में]

अश्विन से पहले सबसे तेज 200 विकेट चटकाने का भारतीय रिकॉर्ड ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के नाम था उन्होंने 2005 में जिंबाब्वे के खिलाफ अपने करियर के 46वें टेस्ट मैच में हासिल किया था। उस लिहाज से अश्विन ने भारतीय रिकॉर्ड को 9 टेस्ट के बड़े अंतर से पीछे छोड़ा। ग्रिमेट और अश्विन के बाद तीसरे सबसे तेज 200 विकेट झटकने वाले गेंदबाज डेनिस लिली और वकार युनूस हैं। दोनों ने 200 विकेट चटकाने के लिए 38 टेस्ट मैच का सहारा लिया। [Also Read: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 1 हजार रन पूरे किये]

TRENDING NOW

साल 2016 अश्विन के लिए अभी तक उपलब्धियों का साल रहा है। पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के दौरे पर दो शानदार शतक बनाए। उसके बाद सीरीज में सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द सीरीज खिताब पर कब्जा जमाया। अश्विन भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी भी बने। इसके अलावा इस साल उन्होंने आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक ऑलराउंडर की रैंकिंग पर भी कब्जा जमाया।