×

केपटाउन टी20: टीम इंडिया ने सीरीज जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा

भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - February 24, 2018 11:18 PM IST

शिखर धवन और सुरेश रैना की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद टीम इंडिया केपटाउन टी20 में 7 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी। धवन ने जहां 40 गेंदो पर 47 रनों की पारी खेली, वहीं रैना ने भी 27 गेंदो में 43 रन जड़े। हालांकि इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी संभाल रहे रोहित शर्मा भी 11 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका के सामने सीरीज जीतने के लिए 173 रनों का लक्ष्य है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर में रोहित शर्मा एक बार फिर जूनियर डाला का शिकार बने। जिसके बाद रैना ने धवन के साथ मिलकर पारी को संभाला। रैना जहां एक छोर पर लगातार शॉट लगा रहे थे, वहीं दूसरे छोर पर धवन अनियंत्रित से लग रहे थे। हालांकि धवन को आज कई जीवनदान मिले, जिसका श्रेय तबरेज शमसी को जाता है। शमसी ने आज गेंदबाजी भले ही अच्छी की हो लेकिन उनकी फील्डिंग काफी निराशाजनक रही। उन्होंने धवन का कैच छोड़ा, जिसके बाद धवन ने 47 रनों की पारी खेली।

TRENDING NOW

दसवें ओवर में तबरेज शमसी ने रैना को फरहान बेहारदीन के हाथों कैच आउट कराया। यहां से भारतीय टीम का रन रेट काफी नीचे गिर गया। रैना के बाद बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडे आज सस्ते में आउट हुए। 14वें ओवर की पहली गेंद पर डाला ने उन्हें डेविड मिलर के हाथों कैच आउट कराया। डाला ने गेंदबाजी के साथ साथ शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया, उन्होंने 16वें ओवर में अपने शानदार डायरेक्ट थ्रो से शिखर धवन को अर्धशतक से पहले चलता किया। हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने मिलकर निचले क्रम के लिए एक छोटी साझेदारी बनाई, जिसकी मदद से भारत ने 172 रनों का स्कोर खड़ा किया।