×

पिछले तीन दशक में दूसरी बार भारत में कोई इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज बीच में हुई रद्द

इस वैश्विक महामारी के कारण विश्व भर में अभी तक कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गई हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 13, 2020 8:33 PM IST

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले आखिरी दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कोरोना वायरस के कहर के कारण शुक्रवार को रद्द कर दिए गए।

इस वैश्विक महामारी के कारण विश्व भर में अभी तक कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गई हैं। पिछले तीन दशक में यह केवल दूसरा अवसर है जबकि भारत में कोई अंतरराष्ट्रीय सीरीज बीच में ही रद्द करनी पड़ी। इससे पहले 2014 में वेस्टइंडीज की टीम अपने बोर्ड के साथ भुगतान विवाद के कारण सीरीज के बीच से स्वदेश लौट गई थी।

AUSvNZ 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 71 रन से रौंदा, 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे

बीसीसीआई अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है और इस समय ही समझदारी है कि इस सीरीज को रद्द कर दिया जाए। देश गंभीर महामारी का सामना कर रहा है।’

बोर्ड अधिकारी ने खुलासा किया, ‘भारत में बढ़ते मामलों को देखते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज में भाग लेने की इच्छुक नहीं थी। खिलाड़ी लगता है कि दहशत में हैं और जल्द से जल्द स्वदेश लौटना चाहते हैं।’

इन दोनों टीमों के बीच धर्मशाला में पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था। लखनऊ में मैच रविवार को जबकि कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना था।

बीसीसीआई ने बाद में बयान जारी करके कहा कि सीरीज को बाद में आयोजित किया जाएगा। बोर्ड सचिव जय शाह ने कहा, ‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए बाद में भारत दौरे पर आएगी। बीसीसीआई-सीएसए नये कार्यक्रम पर मिलकर काम करेगा।’

तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को मिली बड़ी राहत, कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं

पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दोनों टीमें दूसरे मैच के लिये लखनऊ पहुंच गई थी। अधिकारी ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीकी टीम दिल्ली आएगी और जल्द से जल्द उपलब्ध उड़ान से स्वदेश रवाना हो जाएगी।’

TRENDING NOW

सरकारी दिशा-निर्देशों के कारण पहले इन मैचों को खाली स्टेडियमों में करवाने का फैसला किया गया था। सरकार ने महामारी के चलते खेल प्रतियोगिताएं दर्शकों के लिये बंद रखने का निर्णय किया था।