×

वानखेड़े में 'शतक' लगाने से चूक गए मोहम्मद सिराज, लेकिन तोड़ दिया आशीष नेहरा का रिकॉर्ड!

सिराज पहले दो टी20 में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज बने

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - December 24, 2017 10:09 PM IST

साभार-पीटीआई
साभार-पीटीआई

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। जयदेव उनादकट, हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट अपने नाम किए तो वहीं कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने भी बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 1-1 विकेट चटकाया। मगर टीम इंडिया का एक गेंदबाज ऐसा ही रहा जिसकी वानखेड़े में खूब धुनाई हुई। हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की, जिन्होंने तीसरे टी20 मैच में 4 ओवर में 45 रन लुटा दिए और उनके खाते में आया सिर्फ एक विकेट।

मुंबई में अपने 4 ओवर में 45 रन देने के साथ ही मोहम्मद सिराज ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। सिराज करियर के पहले दो टी20 मुकाबलों सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। सिराज ने अपने पहले टी20 मैच में 53 रन दिए थे और मुंबई में उन्होंने 45 रन दिए। इस तरह उन्होंने अपने पहले दो टी20 में कुल 98 रन दिए। भारत की ओर से पहले दो टी20 में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड आशीष नेहरा(96) के नाम था।

TRENDING NOW

वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो पहले दो टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर बैरी मैकार्थी हैं जिन्होंने इस दौरान 102 रन दे डाले थे। इंग्लैंड के सबसे कामयाब गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने करियर के पहले दो टी20 में 101 दिए थे। अब तीसरे नंबर पर मोहम्मद सिराज(98) आ गए हैं। मोहम्मद सिराज का करियर अभी शुरू हुआ है। पहले दो मैचों में भले ही उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट्स को उनके अंदर टैलेंट दिखता है। देखते हैं अपने टैलेंट को मोहम्मद सिराज कब साबित करते हैं।