×

जेसन होल्‍डर: दो अहम बल्‍लेबाजों का रनआउट होना टीम को पड़ा भारी

ब्रेबोर्न वनडे में भारत को 224 रनों से बड़ी जीत मिली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 29, 2018 10:31 PM IST

ब्रेबोर्न वनडे में भारत को 224 रनों की बड़ी हार से वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान जेसन होल्‍डर काफी दुखी हैं। टीम के दो अहम बल्‍लेबाज रनआउट हो गए। पांचवे ओवर में शाई होप को कुलदीप यादव ने रनआउट किया। जिसके बाद अगले ही ओवर में कायरान पॉवेल को भी कोहली ने रनआउट कर चलता कर दिया।

जेसन होल्‍डर ने पोस्‍ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “हमने आज अच्‍छा क्रिकेट नहीं खेला। हमने भारतीय बल्‍लेबाजों को पहले इतना बड़ा स्‍कोर बनाने दिया। बल्‍ले से भी हमारा प्रदर्शन खास नहीं रहा। मैच के दौरान टीम में जीत का माइंडसेट नहीं दिखा।”

होल्‍डर ने कहा, “बल्‍लेबाजी के दौरान हमारे खिलाड़ी साझेदारी नहीं बना पाए। हमारे कई खिलाड़ी रन आउट हो गए। सीमित ओवरों के क्रिकेट में कोई टीम अपने खिलाड़ियों का इस तरह रन आउट होना पसंद नहीं करेगी। हम 370 से ज्‍यादा के लक्ष्‍य का पीछा कर रहे थे। ऐसे में हमें बल्‍लेबाजों से बड़ी पारियां खेलने की उम्‍मीद थी।”

होल्‍डर ने कहा, “हमें शायद टीम के ढांचे पर दोबारा नजर डालने की जरूरत है। मैं चाहूंगा कि बल्‍लेबाजी के दौरान मैं अब उपरी क्रम में खेलने आऊं। शायद अगले मैंच में आप इसे देखें भी।”

TRENDING NOW

सीरीज के पहले मैच में हार के बाद वेस्‍टइंडीज ने विशाखापत्‍तनम वनडे में 321 रन के भारत के बड़े स्‍कोर की बराबरी कर अच्‍छा फाइटबैक दिया था। पुणे वनडे में जीत दर्ज कर वेस्‍टइंडीज ने अपने इरादे साफ कर दिए थे कि वो यहां सीरीज जीतने के लिए आए हैं। ब्रेबोन में मिली हार के बाद भारत ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।