×

भारत की धमाकेदार जीत के बाद भी खुश नहीं पूर्व दिग्गज बिशन सिंह बेदी

गुवाहाटी वनडे में भारतीय टीम की धमाकेदार जीत के बाद भी पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी खुश नहीं हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 22, 2018 4:19 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी वनडे में 8 विकेट की शानदार जीत दर्ज की। कप्तान विराट कोहली ने 140 जबकि रोहित शर्मा ने 152 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस जीत के बाद भी पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी खुश नहीं हैं।

रविवार को खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 323 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 42.1 ओवर में ही महज 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। कप्तान विराट कोहली ने 107 गेंद पर 140 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी में कोहली ने 21 चौके और 2 छक्के लगाए।

टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने तो कोहली से भी ज्यादा धमाल मचाया। उन्होंने 117 गेंद पर 15 चौके और आठ छक्के जमाते हुए 150 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई। इस बेहतरीन जीत के बाद भी पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है।

बेदी ने ट्विटर पर लिखा, ”वेस्टइंडीज और भारत के बीच गुवाहाटी में खेला गया मुकाबला जैसे कत्लेआम ही था। वेस्टइंडीज को कोई परेशानी नहीं है, उनको अभी उंचा पहाड़ चढना है। जहां तक भारत की परेशानी है, वो वैसी की वैसी बरकरार। दो विकेटकीपर से साथ खेलना और कोई हल नहीं निकाल पाना। सच में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वेस्टइंडीज के साथ खेलने का आइडिया किसका था ?”

TRENDING NOW

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर नवंबर में जाना है। यहां टीम को तीन टी20, चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलना है। यह दौरा भारत के लिए काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि हालिया इंग्लैंड दौरे पर भारत को टेस्ट में करारी शिसक्त मिली थी। इस दौरे पर पहले वेस्टइंडीज जैसी कमतर आंकी जा रही टीम के साथ खेलना वाकई सवाल खड़ा करता है।